खाटूश्यामजी में सदर थाने का उद्घाटन
Editor Khabar se Khabar
अप्रैल 01, 2025
0
पुलिस का काम आमजन की सुरक्षा करना है, राजनीति नहीं.. अजयपाल लांबा
सदर थाने का हुआ विवादों के मध्य उद्घाटन
कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं का विरोध
खाटूश्यामजी न्यूज :- ( बी एल सरोज) सरकारी अधिकारियों का एक प्रोटोकॉल होता है वह किसी उद्घाटन कार्यक्रम का हिस्सा तो हो सकते हैं पर उद्घाटन नहीं करते हैं यह राजनीतिज्ञों , जनप्रतिनिधियों का काम है , हमारा काम तो आमजन को सुरक्षा उपलब्ध करवाना है यह विचार आज आईजी अजय पाल लांबा ने खाटू श्याम जी के अलोदा में सदर थाना उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए कहें , पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी यहां स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी साथ ही खाटू श्याम जी रिंगस में ट्रैफिक यूनिट की स्थापना की जाएगी इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं , खाटू श्याम जी में आने वाले लाखों भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी ।
वही आज सदर थाने का उद्घाटन समारोह उस समय विवादों में आ गया जब कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह ने भाजपा नेता गजानंद कुमावत द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करने और फीता काटने की रस्म अदा की जिस पर विधायक विरेन्द्र सिंह ने विरोध जताया और नाराज होकर कार्यक्रम से चले गए इस पर विधायक के साथ आए कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
वही इस मौके पर गजानंद कुमावत जो दातारामगढ़ विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे थे लेकिन वीरेंद्र सिंह से चुनाव हार गए थे ने कहा कि आईजी साहब ने सभी जनप्रतिनिधियों फीता काटने के लिए कहा था और मैं भी
कार्यक्रम में उपस्थित था कोई राजनीतिक कार्यक्रम तो था नहीं विधायक ने मुझ पर धक्का मुक्की करने के लिए
झूठे आरोप लगाये गये है वैसे भी कांग्रेस का काम हमेशा ही अच्छे कार्यों का विरोध करना रहा है जबकि अच्छे कार्यों की सराहना होनी चाहिए ।
क्या बोले विधायक :- विधायक वीरेंद्र सिंह ने इस पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जब से देश में 2014 से भाजपा सरकार आई है तब से आपातकाल की स्थिति बनी हुई है जनप्रतिनिधियों का कोई मतलब ही नहीं है केवल सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है गजानंद कुमावत ना विधायक है ना कोई अधिकारी हैं और ना ही कोई समाजसेवी है कौन है गजानंद कुमावत जिससे आज फीता कटवाया गया और प्रदेश के तो हालात ही खराब है भजनलाल सरकार ने सब कुछ खत्म सा कर दिया है ।
कुल मिलाकर सदर थाने का उद्घाटन समारोह आज विवादों में तब्दील हो गया लेकिन आईजी लांबा ने स्थिति को संभालते हुए धैर्य बनाए रखा और समस्त पुलिस कर्मचारियों ने सिर्फ समारोह पर ध्यान केंद्रित रखा इसके चलते विधायक के जाने के बाद कार्यक्रम संपन्न करवाया गया ।
कार्यक्रम में सदर थाना प्रभारी कैलाश यादव द्वारा सभी अतिथियों का माला में सफा पहनकर स्वागत किया गया पुलिस वृताधिकारी रींगस संजय बोथरा ने स्वागत भाषण दिया , वहीं सीकर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने कहा कि आम जन को सुरक्षा उपलब्ध करवाना और खाटू श्याम जी आने वाले भक्तों को बिना किसी रूकावट के दर्शन करवाना हमारी प्राथमिकता है जिसके चलते खाटू श्याम जी थाना और सदर थाना अलग-अलग बनाए गए हैं ।
B. L. Saroj
Mo. 9413070728
Mo. 9413070728
एक टिप्पणी भेजें