News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

स्काउट कैम्प का आयोजन

स्काउट कैम्प का आयोजन

*स्काउट को जब भी याद किया जाता है सेवा के लिए रहता है तत्पर-  मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर* 

सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता का चौथा दिन 

 *विशाल कैम्प फायर का हुआ आयोजन* 

सीकर 8 मार्च ( बी एल सरोज ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 5 मार्च से 11 मार्च तक  श्याम इंटरनेशनल स्कूल के समीप आयोजित की जा रही स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली के चौथे  दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीओ गाइड प्रियंका कुमारी ने  ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विशाल कैंप फायर में खाटू श्याम जी मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर ने संबोधित करते हुए  कहा कि स्काउट गाइड को जब भी किसी भी सेवा के लिए याद किया जाता है, हमेशा उस सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने स्काउट गाइड को इसी तरह आगे बढ़कर देश में समाज सेवा के लिए प्रेरित किया । कैंप फायर में आयोजित हुए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर ने बालकों को बधाई प्रेषित की ।अध्यक्षता कर रहे जिला प्रधान बाबूलाल गुर्जर ने कहा कि स्काउट गाइड ही एक ऐसा संगठन है जो दिन रात मेहनत करके समाज को आगे बढ़ने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि हम सभी स्काउट गाइड ने प्रतियोगिता रैली में जो कुछ सीखा है, उसको जीवन में उतारने की जरूरत है। प्रतियोगिता रैली के चौथे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें मार्च पास्ट, कलर पार्टी, आपदा प्रबंधन सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की गई। वही  बालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साहसिक गतिविधियों में टायर चिमनी, लेडर क्रॉसिंग, टायर टनल, रस्सी पर चढ़ना ,बैलेंसिंग, टायर वॉल, डिब्बे गिरना, कमांडो क्रॉसिंग, सिक्का डालना, मंकी ब्रिज,  टायर क्रॉसिंग, मंकी ब्रिज ,रस्सी कूद, सेल्फी प्वाइंट ,पेड़ पर चढ़ना, बैलेंसिंग ऑन पेग, तीरंदाजी, रिंग फसाना सहित अनेक साहसिक गतिविधियों शामिल थी जिसका स्काउट गाइड ने भरपूर आनंद लिया  रैली संचालक रामलाल चौधरी ने बताया कि स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली में 1455 स्काउट  गाइड एवं स्टाफ अपनी सहभागिता कर रहे हैं *सीओ स्काउट सीकर बसंत कुमार लाटा ने मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर  सहित आगंतुक अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।* वही सीओ गाइड प्रियंका कुमारी ने आभार प्रदर्शन किया।  सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि प्रतियोगिता रैली में 11 मार्च को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा वही दिनांक 8 मार्च से 11 मार्च तक खाटू श्याम जी मेला सेवा शिविर का आयोजन होगा जिसमें स्काउट द्वारा बाबा श्याम के भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए विभिन्न सेवा में सहभागिता करेंगे। विशेष कर स्काउट गाइड द्वारा बाबा श्याम के मेले में आए भक्तों के लिए जल सेवा की जाएगी।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें