News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

महिला दिवस के अवसर पर ए.डी.आर भवन में सैनेटरी नैपकिन वितरण मशीन का हुआ उद्घाटन
महिलाओं को अपने अधिकारों को जानने की आवश्यकता क्योंकि महिला ही समाज का आधार - सदस्य सचिव, रालसा
राजस्थान में पहली बार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर के कार्यालय में  महिलाओं के लिए सेनेट्री पैड वितरण मशीन
जयपुर 8 मार्च 2025, (बी एल सरोज ) 
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वाधान में, श्रीमान अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय के निर्देशन में सम्पूर्ण राजस्थान में पहली बार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर के कार्यालय में महिला कर्मचारियों एवं कार्यालय में आने वाले आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सेनेट्री पैड वितरण मशीन का लोकार्पण किया गया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  श्रीमान सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर श्री हरिओम शर्मा ‘अत्रि’ द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि महिलाओं को अपने अधिकारों को जानने की आवश्यकता है क्योंकि एक महिला ही समाज का आधार है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय श्रीमती रीटा तेजपाल ने बताया कि महिलाओं के लिए महिला दिवस की आवश्यकता तब हुई जब महिलाओं को पुरूषों के समान नहीं मानकर उनसे निम्नतर समझा जाने लगा। जबकि इस सम्पूर्ण सृष्टि का निर्माण महिला एवं पुरूष दोनों के अस्तित्व से हुआ है। अतः आज महिला दिवस की आवश्यकता केवल एक दिवस विशेष मनाने तक नहीं रहकर महिलाओं को पुरूषों के समानान्तर समझना है।
कार्यक्रम में श्रीमती पल्लवी शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय ने कहा कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की एक पहल है। महिलाओं को पुरुषों के समान अवसर देने के लिए उन्हें कार्य स्थल एवं सार्वजनिक स्थल पर समान अवसर प्राप्त हो, इस दिशा में माननीय रालसा के दिशा-निर्देशों की पालना में राजस्थान में पहली बार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर के कार्यालय में महिला कर्मचारियों एवं आम महिलाओं  की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सेनेट्री पैड वितरण मशीन का लोकार्पण किया गया है। इस कार्य में ग्रीन पार्टिकल बायोटेक प्रा.लि. द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया है।
कार्यक्रम के आगे के चरण में दूरदराज इलाकों में स्थित विद्यालयों, कार्य स्थलों पर महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वच्छता के संबंध में जागरूक करने के लिए सैनेट्री पैड का वितरण किया जावेगा एवं वीडियो के माध्यम से उन्हें मासिक धर्म में रखी जाने वाली स्वच्छता के विषय पर जानकारी दी जाएगी। यौवन अवस्था में प्रवेश करने वाली बालिकाओं को प्रारंभिक तौर पर उक्त विषय पर कोई जानकारी ही नहीं होती है उन्हें जागरूक करने के लिए ग्रीन पार्टिकल बायोटेक प्रा.लि. के सहयोग से ही एक शॉर्ट वीडियो बनवाया गया है, जिसे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में बालिकाओं को दिखाकर इस विषय पर जागरूक किया जावेगा।
कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र शर्मा, डायरेक्टर, रालसा, श्री राजेन्द्र बंशीवाल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर प्रथम, श्री पवन जीनवाल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर जिला, अन्य न्यायिक अधिकारीगण, पैनल अधिवक्तागण, विधि- विद्यार्थी, ग्रीन पार्टिकल बायोटेक प्रा.लि. की ओर से श्री शाश्वत महाजन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ उपस्थित रहा।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें