फाल्गुन मेले की धूम
श्याम मेला परवान पर, मुख्य दर्शन आज रात 12 बजे बाद से
खाटूश्यामजी न्यूज :- ( बी एल सरोज ) एक तरफ तो शनिवार रविवार की छुट्टी और ऊपर से बाबा श्याम के मेले की नवमी और दशमी कुल मिलाकर उत्साह उमंग और फागुन की मस्ती की बयार के साथ फाल्गुन मेला 2025 अपने पूरे परवान पर है । अब तक लगभग 15 लाख से ज्यादा भक्त दर्शन कर चुके हैं और दशमी , एकादशी एवं द्वादशी को मिलाकर यह संख्या 25 से 30 लाख के पार हो सकती है , भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आ रहा है रींगस से खाटू धाम तक तिल भर रखने तक की जगह नहीं है , जयपुर से लेकर खाटू धाम तक मुख्य हाइवे पर भी सैकड़ो भंडारे और उनमें श्याम भक्तों की मनुहार देखते ही बन रही है । खाटू धाम पहुंचने तक तो श्याम भक्तों के इस मनुहार से वारे न्यारे हो जाते हैं उधर भंडारों में सेवा कार्य दे रहे लोगों को मानो जैसे बाबा श्याम के दर्शन इन्हीं भक्तों में हो रहे हैं भक्त भी विभिन्न भजनों की धुनों पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे हैं , कुल मिलाकर के जयपुर से लेकर खाटू धाम तक और शाहपुरा से लेकर खाटू धाम तक वहीं सीकर से लेकर खाटू धाम तक हर तरफ पूरा शेखावाटी इन दोनों श्याम रंग में रंगा नजर आ रहा है या यह भी कहा जा सकता है कि खाटू धाम इस समय मिनी भारत बना हुआ है जहां देश के हर राज्यों से लोग पहुंच रहे हैं ।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सिरमौर , उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता तहसीलदार विवेक कटारिया रींगस थाना प्रभारी सुरेश कुमार , खाटू श्याम जी थाना प्रभारी पवन चौबे लगातार बारीकी से पूरे मेला क्षेत्र पर नज़रें बनाए हुए हैं और मेले का अगर असली आनंद कहीं है तो वह रींगस से लेकर खाटू धाम के बीच रास्ते का ही है जहां हजारों श्रद्धालु भक्ति हाथों में केसरिया निशान लिए बाबा के नाम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
वही श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी लगातार भक्तों से अपील कर रही है कि खाटू धाम में गंदगी नहीं करें कतारबद्ध होकर शांतिपूर्वक दर्शन करें । इधर रींगस नगरपालिका ने भी मेला व्यवस्थाओं को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, सफाई व्यवस्था से लेकर अतिक्रमण और अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही है, अधिशासी अधिकारी सरिता चौधरी लगातार मोनिटरिंग कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें