News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

प्रदेश सहित सीकर जिले में सड़कों का जाल बिछेगा

प्रदेश सहित सीकर जिले में सड़कों का जाल बिछेगा


बजट घोषणा 2025 : जिले का सड़क तंत्र होगा मजबूत, शहर में ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति

सीकर, 4 मार्च( बी एल सरोज ) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी राजस्थान सरकार द्वारा 19 फरवरी 2025 को राज्य सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया गया। जिसमें सीकर जिले के सड़क मार्ग एवं परिवहन को सुगम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सीकर जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं के धरातल पर आने से सीकर का सड़क तंत्र मजबूत होगा साथ ही रिंग रोड़ के बनने से शहरी ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिलेगी।

बजट घोषणाओं के तहत सीकर के धोद में पालवास-तासर-आडा दरा तक 3.5 किलोमीटर की सड़क 1.50 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी। सीकर के खंडेला में सामोता की ढाणी (कोटडी लुहारवास) से आभावास वाया भैरा, सुखपुरा, गोकुल का बास, सूरपुरा, झुंफा, जानकीपुरा, गोल्डी जोहड़ी, विजयपुरा, सौंथलिया, लाखनी, तपीपल्या तक 66 किलोमीटर की सड़क 35 करोड रुपए की लागत से बनेगी।सीकर के श्रीमाधोपुर में अजीतगढ़ से रींगस तक (वाया श्रीमाधोपुर) Paved Shoulder के साथ 36 किलोमीटर की 50 करोड़ रूपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा। नेछवा मुख्य स्टैंड से एसडीएम ऑफिस नेछवा और बालाजी स्टैंड तक 4.50 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 4.5 करोड़ रुपए की लागत से होगा। बीटी सड़क खुड़ी छोटी (नेशनल हाईवे-52) से सांवलोदा लाडखानी तक 5.5 किलोमीटर की सड़क 1.65 करोड रुपए की लागत से बनेगी। सीकर के धोद में पालवास से श्यामपुरा के बीच तेतरवालों की ढाणी के श्मशान से श्यामपुरा जीजीपी तक 2.5 किलोमीटर मिसिंग लिंक सड़क का निर्माण एक करोड़ रुपए की लागत से होगा। सीकर में फतेहपुर सड़क से नवलगढ़ सड़क तक 6.5 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क और दो रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण 250 करोड़ रुपए की लागत से होगा। सीकर के सबलपुरा स्टैंड से भढाढ़र तिराहे तक विद्यमान टू लेन सड़क से फोरलेन सड़क निर्माण और अन्य कार्य (5 किमी.) के 15 करोड़ रूपये की लागत से होंगे।
.............

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें