News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

खाटूश्यामजी में प्रशासन से सहमति के बाद खुले बाजार

खाटूश्यामजी में प्रशासन से सहमति के बाद खुले बाजार

प्रशासन और व्यापारियों में बनी सहमति, बाजार खुले 
श्याम भक्तों और व्यापारियों ने ली राहत की सांस 
खाटूश्यामजी न्यूज :- (बी एल सरोज ) सोमवार से लगभग 30 घंटे तक खाटू श्याम जी के बाजार बंद रहने के बाद मंगलवार को प्रशासन और व्यापारियों के बीच लंबे दौर की वार्ता के बाद आम सहमति बनी और व्यापारियों ने बाजार खोल दिये जिस पर प्रशासन कल अधिकारियों व्यापारियों और खाटू धाम आने वाले लाखों श्याम भक्तों ने राहत की सांस ली लेकिन इसके लिए प्रदेश और जिले के आल्हा अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी व्यापारियों से वार्ता के लिए जयपुर संभागीय  आयुक्त पूनम बंसल और आईजी अजय पाल लांबा को खाटू धाम पहुंचना पड़ा जहां दोनों अधिकारियों ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पहले जिले और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से बात की उसके बाद सभी व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली इसके बाद व्यापारियों के साथ हुई बैठक में संभागीय आयुक्त पूनम बंसल , आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा पुलिस अधीक्षक  भुवन भूषण यादव कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह और भाजपा नेता का गजानंद कुमावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे जहां व्यापारियों ने  अध्यक्ष सोनू शर्मा के नेतृत्व में अपनी बात और 21 सूत्रीय मांगों को अधिकारियों के सामने रखी जिस आईजी अजयपाल लांबा ने कहा की मेला शांतिपूर्ण तरीके से भरवाना हम सब की जिम्मेदारी है परन्तु स्थानीय ग्रामवासियों और व्यापारियों को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा, जिसके लिए उनकी सभी मांगों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है और सभी समस्याओं का समय रहते हल कर दिया जाएगा 
 जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा की  व्यापारी भी हमारे ही सदस्य हैं जितना हो सकता है इनका सहयोग करेंगे लेकिन आने वाले श्रद्धालुओं को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसकी भी जिम्मेदारी प्रशासन सहित हम सब की है , आईजी अजयपाल लाम्बा ने इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मेला हमारी प्राथमिकता है और बाहर से आने वाले  श्याम श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा लेकिन इन सबके बीच स्थानीय लोगों को और व्यापारियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा बीच का रास्ता निकालकर वार्ता लगातार जारी रहेगी । इस आश्वासन के बाद बाजार खुल गए हैं । 
प्रशासन ने अपील की है कि सभी लोग शांतिपूर्वक दर्शन करें और मेला व्यवस्थाओं में सहयोग करें । वहीं आज सुबह से ही कस्बे पर चर्चा थी कि बाजार खुलेंगे या नहीं लेकिन माहौल तब और गरमा गया जब व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनू शर्मा की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा , गौरतलब है कि अध्यक्ष सोनू शर्मा लगातार व्यापारियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं फिर चाहे बाहरी लपका गिरोह का मामला हो, बाजार में अतिक्रमण की बात हो या फिर मेले के दौरान प्रशासन की सख्ती का मामला हो , सभी मामलों में सोनू शर्मा ने व्यापारीयों के लिए बखूबी उठाया और उनका हल निकलवाया, इस अवसर पर अशोक मिश्रा, गिरीराज शर्मा, अजय शर्मा, प्रताप सिंह चौहान, संतोष कुमार, सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें