शेखावाटी हस्तशिल्प मेला
*शेखावाटी हस्तशिल्प मेला 2025 का भव्य शुभारंभ*
*शेखावाटी हस्तशिल्प मेले में प्रदर्शित किए उत्पादों से हस्तशिल्प को बढावा मिलेगा - एडीएम रतन कुमार*
सीकर, 17 मार्च :- ( बी एल सरोज ) जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र एवं जिला प्रशासन सीकर द्वारा आयोजित शेखावाटी हस्तशिल्प मेला 2025 का शुभारंभ सोमवार को अरबन हॉट जयपुर रोड़ सीकर में किया गया। मेले का उद्घाटन अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ फीता काटकर किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने मेले के दौरान लगी विभिन्न हस्तशिल्प स्टॉलों का निरीक्षण किया और उत्पदों की जानकारी ली।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न जिलों से हस्तशिल्प के व्यापारियों ने अपने उत्पादों की स्टॉलें लगाई गई है। जिसमें सीकर, चूरू, जयपुर जोधपुर, कोटा, अजमेर सहित विभिन्न जिलों के हस्तशिल्प उत्पाद मेले में शामिल किए गए है। उन्होंने बताया कि मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न उत्पादों को डिस्पले करके हस्तशिल्प को बढावा दिया जा रहा है।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सीकर विकास सिहाग ने बताया कि शेखावाटी हस्तशिल्प मेला 2025 का शुभारंभ किया गया है जो 26 मार्च तक चलेगा। मेले में 33 स्टॉले लगाई गई है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय योजनाओं की वर्कशॉप, खेलकूद प्रतियोगिता, शोभायात्रा, मेहन्दी व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि मेले में पर्यटन विभाग द्वारा 22 व 23 मार्च को शेखावाटी उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर कॉर्पोरेट ट्रेनिंग ऑफिसर सज्जनपाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव, सहायक निदेशक लोक सेवाएं इंदिरा शर्मा, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, सहायक निदेशक पर्यटन अन्नू शर्मा, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रियंका पारीक, वरिष्ठ पत्रकार हुलास तिवाड़ी, धर्मेन्द्र शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें