News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

सामुहिक विवाह सम्मेलन का होगा आयोजन

सामुहिक विवाह सम्मेलन का होगा आयोजन

*कुम्हार कुमावत सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रेल 2025 को*

*_21जोड़ो का हुआ रजिस्ट्रेशन_*

सीकर 16 मार्च। ( बी एल सरोज) कुम्हार कुमावत समाज का छ्टा सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रेल 2025 अक्षय तृतीया को स्थानीय प्रधानजी का जाव में संपन्न होगा। इस विवाह समारोह में 21 जोड़ो का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

सम्मेलन की तैयारियां को लेकर आज समिति के अध्यक्ष रामावतार जलांधरा की अध्यक्षता में समिति कार्यकारणी की मीटिंग कुमावत छात्रावास में संपन्न हुई जिसमे समारोह की तैयारियों की चर्चा की गई।  समिति के मुख्य संयोजक राधेश्याम काम्या  ने बताया कि मात्र 21000/- प्रतिपक्ष में होने वाले इस विवाह समारोह में अभी तक 21 जोड़ो का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिनका विवाह स्थानिय प्रधानजी का जाव में होगा।  

 इस दौरान समिति के मुख्य संयोजक राधेश्याम काम्या, संयोजक मनोहर लाल चतेरा, रामस्वरूप जलांधरा, सीताराम भोड़ीवाल, अध्यक्ष रामावतार जलांधरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोमाराम घटेलवाल, मंत्री नितेश पारमुवाल, कोषाध्यक्ष बृजमोहन भाटी, संयुक्त मंत्री जानकीलाल मारवाल, राजेन्द्र पारमुवाल, रामदेव भाटी, प्रभूदयाल तूनवाल, राजेन्द्र खोवाल, रामस्वरूप मारोठिया,गिरधारीलाल घोड़ेला, राजेन्द्र भोड़ीवाल,रमेश नेमीवाल, बद्रीप्रसाद सुरेतिया, जयप्रकाश निराणियां,मंगलचंद किरोड़ीवाल ,चम्पालाल भाटी, मनीष कारगवाल, सांवरमल बेडवाल, रामवतार भोभरिया, दीपचंद घटेलवाल, प्रहलाद घासोलिया,नागरमल देहीवाल,आदित्य धुनारिया सोनू कुमावत,फूलचंद बागोरिया, राकेश दम्मीवाल,कुरड़ाराम माचीवाल, पुरुषोत्तम तूनवाल, सुरेंद्र घोड़ेला सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें