बाबा श्याम के मेले में उमड़ रहा आस्था का महाकुंभ
271 घंटों तक देंगे बाबा अनवरत भक्तों को दर्शन
खाटूश्यामजी न्यूज :- ( बी एल सरोज ) तिलक श्रृंगार के बाद जैसे ही बाबा श्याम के भक्तों को दर्शन हुए भक्त अपने आराध्या के दर्शन पाकर मंत्र मुग्ध हो टकटकी लगाएं बाबा को देखते ही रह गए कुछ ऐसी ही भव्य और मनमोहक श्रंगार से सजे थे बाबा और आज इन्हीं भाव विभोर दर्शनों के साथ बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेला शुरू हो गया है बाबा के दरबार को सजाने के लिए आठ देशों से फूल मंगवाए जा रहे हैं जीन में हॉलैंड , साउथ अफ्रीका कोलंबिया , न्यू चीन , इटली , बैंकॉक शामिल हैं। वहीं श्री श्याम मंदिर कमेटी एवं जिला प्रशासन ने बाबा के भक्तों हेतु सुगम दर्शनार्थ कड़े सुरक्षा व्यवस्थाओं का अंजाम दिया है जिनमें लगभग 5000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे वहीं 1500 से ज्यादा छातों से श्रद्धालुओं के लिए छाया की व्यवस्था की गई है , 22 एंबुलेंस आपातकाल के लिए रहेगी , एक दर्जन से ज्यादा बाइक एंबुलेंस , छह ड्रोन कैमरे से मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी , 14 हेड कैमरे लगेंगे , और 150 से ज्यादा बंगाली कारीगर लगातार बाबा के श्रंगार व दरबार को भव्य से भव्य रूप देते रहेंगे साथ ही 325 चिकित्सा कर्मी तैनात रहेंगे और पूरे मेला क्षेत्र में 400 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी । बाबा श्याम के गुरुवार रात 10:00 बजे से पट बंद थे लेकिन आज शुक्रवार को अल सुबह से ही बाबा के भक्त लगातार खाटू धाम पहुंच रहे थे सुबह से ही भक्त जहां दिन भर भजन कीर्तन करते रहे वहीं पर कुछ लोग तोरण द्वार पर सेल्फी पॉइंट्स बनाकर के सेल्फी लेते रहे लेकिन शाम को 5: बजे बाद दर्शन करके ही उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया ।
धर्मशाला और गेस्ट हाउस होटल फुल
बाबा श्याम के मेले को देखते हुए खाटू श्याम जी सहित आसपास के क्षेत्र की 700 धर्मशालाएं होटल गेस्ट हाउस लगभग फुल हो गए हैं बाकी में भी बुकिंग तेजी से जारी है यात्रियों के स्वागत में कई होटलों व गेस्ट हाउस को भी फूल माला व रोशनी से सजाया जा रहा है वहीं पर होटल धर्मशालाओं में भी बाबा श्याम के भव्य दर्शनों के लिए व्यवस्था की गई है और मंदिर बनाएं गये हैं जहां भजन संध्या का आयोजन किया जा सके ।
मेले को लेकर बाजार में दुकानें सज कर तैयार हो गई है खान पान में चूरमा दाल बाटी , सूखी सब्जी , खिलौने , मेवे सहित अन्य राजस्थानी आइटम सहित अनेक मनोरंजन के लिए झूले सर्कस आदि लगाए गए हैं ।
इस प्रकार से होंगी अनोखी झांकियां मेले में
बाबा के दरबार में एवं मेला परिसर क्षेत्र में अनेक झांकियां इस बार श्याम भक्तों को रिझाएंगी जिसमें मुख्यतः भगवान शिव से वरदान में तीन बाण लेना और श्री कृष्ण को शीश दान करना बर्बरीक की बहुत भव्य एवं सुंदरतम झांकी इस मेले का मुख्य आकर्षण होगी । मंदिर कमेटी के प्रमुख सदस्य एवं पदाधिकारी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान एवं कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और इस बार मेले में श्याम भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएंगी , इसके लिए मंदिर कमेटी की तरफ से भी कंट्रोल रूम तैयार किया गया है जो आने वाले श्याम भक्तों पर पूरी नजर रखेगा ।
चार तारीख से शुरू हो जाएंगे भंडारे
रींगस से लेकर खाटू धाम तक लगभग दो दर्जन से ज्यादा लगने वाले भंडारे 4 मार्च से शुरू हो जाएंगे जो 11 मार्च तक चलेंगे जिनकी तैयारीयों को अंतिम रूप दिया जा रहा है गौरतलब है कि इन भंडारों में एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजनों भक्तों को परोसे जाते हैं ।
मेले में प्रशासनिक व्यवस्था इस प्रकार रहेगी जिन्हें निम्न भागों में बांटा गया है मुख्य नियंत्रण कक्ष , मंदिर कमेटी कार्यालय, कार्यालय जिला कलेक्ट्रेट नियंत्रण , कार्यालय पुलिस अधीक्षक नियंत्रण , पुलिस कंट्रोल रूम सीकर , मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय खाटू श्याम , पुलिस थाना खाटू , पुलिस कंट्रोल रूम खाटू , पुलिस थाना रींगस , पुलिस थाना रानोली , कंट्रोल रूम अस्पताल खाटू श्याम
रींगस से खाटू तक श्याम भक्तो व पदयात्रियों के लिए मंदिर कमेटी की ओर से लगभग बीस किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर कार्पेट बिछाईं गई है।
रींगस उपखंड अधिकारी गुप्ता ने संभाली व्यवस्थाएं
रींगस से लेकर खाटू धाम तक पदयात्रा का अपना एक अलग धार्मिक महत्व है लगभग पूरा मेला यही से शुरू होता है ।बाबा श्याम के भक्त रींगस खाटू मोड़ से निशान उठाते हैं और फिर खाटू धाम तक लगभग 20 किलोमीटर की यात्रा पैदल पूरी करते हैं और बाबा को निशान अर्पित करते हैं ऐसे में 80% से ज्यादा मेला रींगस ही से शुरू होता है और तमाम भंडारे भी रींगस क्षेत्र में ही लगते हैं जिसको लेकर उपखंड अधिकारी व मेला मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार गुप्ता ने व्यवस्थाएं संभाल ली है उन्होंने अपना अस्थाई कंट्रोल रूम पीडब्ल्यूडी कार्यालय में बना लिया है जहां दिन-रात अपने सहयोगियों के साथ मेला व्यवस्थाओं को सुचारु करने में लगे हुए हैं गौरतलब है कि रेलवे के माध्यम एवं बसों के माध्यम से आने वाले सभी श्रद्धालु रींगस होकर के ही खाटू धाम पहुंचते हैं ऐसे में सबसे ज्यादा भार रींगस क्षेत्र पर ही रहता है जहां व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त बनाए रखना अति आवश्यक है ऐसे में उपखंड अधिकारी लगातार पूर्ण जिम्मेदारी के साथ , पुलिस थाने के स्टाफ एवं तमाम सहयोगियों के साथ नगर पालिका कर्मचारियों के साथ व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं
एक टिप्पणी भेजें