खाटूश्यामजी.. चोरों ने एटीएम उखाड़ा
बाय ग्राम में बदमाश एटीएम उखाड़ ले गए
14 लाख रुपए थे एटीएम मशीन में
खाटूश्यामजी पुलिस कर रही है मामले की जांच
खाटूश्यामजी :- खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र के बाय ग्राम में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया यहां चोर एसबीआई बैंक का एटीएम ही उखाड़ कर लें गये। एटीएम में करीब 14 लाख रुपए का केस रखा हुआ बताया जा रहा है । बदमाशों शुक्रवार देर रात गांव में बने एटीएम के सामने गाड़ी लगाकर घटना को अंजाम दिया और सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर सहित उठा ले गए हैं। पुलिस को जानकारी मिलते ही खाटूश्यामजी थानाधिकारी पवन चौबे व सदर थानाधिकारी कैलाशचंद्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही हैं। थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि एसबीआई बैंक के प्रबंधक जोगेन्द्र कुमार ने एटीएम में करीब 14 लाख रुपए की राशी होना बताया है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें