News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

संभागीय आयुक्त व अधिकारियों ने लिया श्याम मेले की व्यवस्थाओं का जायजा..

संभागीय आयुक्त व अधिकारियों ने लिया श्याम मेले की व्यवस्थाओं का जायजा..

*खाटूश्यामजी का वार्षिक फाल्गुन मेला* 

 _संभागीय आयुक्त पूनम, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस बंसल ने खाटूश्यामजी मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण_  

सीकर (बी एल सरोज ) जिले में खाटूश्यामजी में 28 मार्च से आयोजित होने वाले बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेले की अबतक की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम, पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज अजयपाल लांबा, पुलिस महानिरीक्षक पुलिस कानून व्यवस्था अनिल टांक व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विशाल बंसल खाटूश्यामजी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडा मोड़, हनुमानपुरा रोड़, 52 बीघा पार्किंग, चारण मेला मैदान, लखदातार मैदान, मेला ग्राउंड व श्याम मंदिर सहित सम्पूर्ण मेला मार्ग का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। 
    इस दौरान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा व पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव व दांतारामगढ़ मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर ने मेले की तमाम व्यवस्थाओं के बारे में उच्च अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने  दांता रोड़ से आने वाले श्याम भक्तों के लिए लाला मांगीराम धर्मशाला के पास से जिक जैक से प्रवेश करवाकर लखदातार मेला ग्राउंड में आने की की गई नवीन व्यवस्था के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले दांता रोड़ से आने वाले भक्त जन सीधे चालीस फीट नवीन रास्ते के पास पहुंच जाते थे, जिसके चलते यहां भीड़ का दबाव बढ़ जाता था। इस बार प्रशासन ने एक नया रास्ता निकाला है। अब दांता की तरफ से आने वाले श्याम श्रृदालु भी जिक जैक से गुजरते हुए लखदातार मेला ग्राउंड से होते हुए मंदिर दर्शन को पहुंचेंगे। 
      निरीक्षण के दौरान एडीजी बंसल ने भक्तों को ई रिक्शा से लाने वाली व्यवस्था के बारे में पूछा तो पुलिस अधीक्षक यादव ने नक्शे के माध्यम से एडीजी को ई-रिक्शा मार्ग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षण के बाद  सभी अधिकारियों ने बाबा श्याम के दर्शन कर मेले की सफलता की कामना की। निरीक्षण के पश्चात एडीजी बंसल ने बताया कि पूर्व मेलों के अनुभव के आधार पर व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। जिसके चलते खाटूश्यामजी में आने वाले श्याम  श्रृदालुओं को और अधिक सुगमता से दर्शन हो सकेंगे। आपसी समन्वय से यातायात के लिए वन वे जैसी व्यवस्था की गई है जिससे श्याम भक्त जन आसानी से दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कानून व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता सहित सुरक्षा को लेकर तमाम व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। 
     इस दौरान एडिशनल एसपी गजेन्द्र सिंह जोधा, एडीएम नीमकाथाना भागीरथ शाख, रींगस उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता,  दांतारामगढ़ तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, श्री श्याम मंदिर कमेटी से प्रताप सिंह चौहान, मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान, नगरपालिका ईओ देवेन्द्र कुमार जिंदल, थानाधिकारी पवन चौबे सहित मेले की व्यवस्थाओं से जुड़े संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें