News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

आपणा लोग आपणी सड़का ।

आपणा लोग आपणी सड़का ।

आपणी सड़काँ.....
अच्छी गुणवत्ता की सड़क निर्माण की सरल हिन्दी भाषा में मिलेंगी जानकारी-
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया पुस्तिका का विमोचन

जयपुर,03 फरवरी ( बी एल सरोज) उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री कार्यालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण की जानकारी हेतु ''आपणी सड़काँ....एक मात्र संकल्पः गुणवत्तापूर्ण निर्माण''  शीर्षक से हिन्दी में तैयार की गई पुस्तिका का विमोचन किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा की उच्च गुणवत्ता की सड़क किसी भी देश/राज्य की अर्थव्यवस्था की धुरी है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार का प्राथमिक लक्ष्य बेहतरीन सड़क नेटर्वक विकसित करने के साथ सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना भी है। 
उन्होंने कहा कि सरल बोल-चाल की भाषा में तैयार की गई यह पुस्तक सड़क निर्माण से जुडे़ अभियन्ताओं-सुपरवाईजरों एवं अन्य लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी और गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगी।  

मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण) जसवंत खत्री ने बताया कि काफी समय से प्रदेश में ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य से जुडे़ विभागीय अभियंताओं, संवेदकों के इंजीनियरों-सुपरवाईजरो, अभियांत्रिकी एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों द्वारा ऐसी पुस्तिका की आवश्यकता अनुभव की जा रही थी जिसमें ग्रामीण सड़कों के निर्माण से संम्बधित अखिल भारतीय स्तर के मानकों, सरल निर्माण कार्य विधि एवं अन्य तकनीकी जानकारी सरल बोल-चाल की भाषा में एक साथ प्राप्त की जा सके।

उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी की क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल, बीकानेर के अधिक्षण अभियंता सुनील गहलोत एवं उनकी टीम द्वारा यह पु​स्तिका तैयार की गई है।

पुस्तिका में मिलेगी यह जानकारी-
गैर शहरी सड़कों हेतु ज्यामितीय डिजाइन मानक, मिट्टी का कार्य, ग्रेनुलर सब बेस कार्य, बेस कोर्स, डामर कार्य, सीमेन्ट कंक्रीट कार्य,इन्टरलॉकिंग ब्लॉक कार्य,क्रॉस ड्रेनेज कार्य तथा गुण नियंत्रण सहित विभिन्न उपयोगी जानकारी पुस्तक में समाहित की गई है।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता,शासन सचिव डी आर मेघवाल,अतिरिक्त सचिव एवं मुख्य अभियंता टी.सी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें