News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

पेयजल के लिए बजट की कमी नहीं आएगी.. तिवारी

पेयजल के लिए बजट की कमी नहीं आएगी.. तिवारी

शेखावाटी में पेयजल के लिए 7 हजार 900 करोड रुपए स्वीकृत: राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी 


सीकर 23 फरवरी ( बी एल सरोज ) राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने रविवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केंद्र सरकार का दूसरा बजट भारत को 2047 में विकसित भारत बनाने की संकल्पना के साथ समावेशी बजट के रूप में आया है। 

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को नानी बीड़ के लिए 341 करोड़ का प्रस्ताव राज्यसरकार को भिजवाया गया है। शेखावाटी में पेयजल के लिए 7 हजार 900 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए हैं।
       तिवाड़ी ने कहा कि पिछले बजट के अधिकांश काम पूर्ण हो गए हैं तथा वर्ष 2025—26 के बजट में जितने भी काम है उन्हें चिन्हित कर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीकर और झुंझुनू में दो बड़े कार्य हैं। पहला कार्य पेयजल का है जिसके लिए 79 हजार करोड रुपए की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति राज्य सरकार व केंद्र सरकार ने जारी कर दी है। इसके तहत 1100 क्यूसेक पानी इंदिरा गांधी कैनाल से आएगा।

उन्होंने कहा की यमुना जल समझौते को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी, सीआर पाटिल की दिल्ली में बैठक हो चुकी है। राज्य सरकार ने डीपीआर के लिए 60 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किय है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने भी अपने बजट में इसके लिए प्रावधान किया है। अब केंद्र सरकार इसकी देखरेख कर रही है। यह योजना जल्दी प्रारंभ हो जाएगी और 1900 क्यूसेक पानी सिंचाई के लिए शेखावाटी क्षेत्र के सीकर जिले को मिलेगा।

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि रैवासा में भक्तमाल के लेखक नाभादास की स्मारिका बनाने के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है। जीणमाता और सकराय माता में विकास के काम करने का काम भी किया जाएगा। रैवासा में एक वैदिक विद्यालय खोलने के लिए भी काम किया गया है। जिसके लिए 50 बीघा जमीन की आवश्यकता है। उसके बाद वैदिक विद्यालय भी अब प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नानी बीड के गंदे पानी से निजात पाने के लिए 341 करोड रुपए का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा गया है।

इस दौरान पूर्व सांसद सीकर सुमेधानंद सरस्वती, खण्डेला विधायक सुभाष मील, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, पूर्व विधायक सीकर रतन लाल जलधारी, जिले की प्रभारी सचिव एवं अध्यक्ष डिस्कॉम्स एवं प्रबंध निदेशक जयपुर वितरण निगम लिमिटेड आरती डोगरा, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, , आशीष तिवाड़ी , श्रवण चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर राजपाल यादव, पूरणमल सहायक निदेशक जनसम्पर्क सहित समस्त मीडियाकर्मी उपस्थित रहें।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें