News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

अमृता हाट मेला..

अमृता हाट मेला..

अमृता हाट और शेखावाटी उद्योग मेला :

मेले के चौथे दिन महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के आयोजन किए गए 

अमृता हाट मेला स्थल के ओपन थियेटर में उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत कार्यशाला का तथा एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन 

सीकर 21 फरवरी ( बी एल सरोज ) उप निदेशक महिला अधिकारिता सीकर राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग सीकर एवं उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अमृता हाट एवं शेखावाटी उद्योग मेले का आयोजन महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन, विपणन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 24 फरवरी 2025 तक अरबन हाट सीकर में आयोजित किया जायेगा। अमृता हाट मेले में सस्ते व आकर्षक वस्तुओं की उपलब्धता के कारण अरबन हाट में भीड़ उमड़ी जिसमें लोगों ने भरपूर खरीददारी की जिसमें 10 लाख रूपये से अधिक की खरीददारी की गई है।

     उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रात: अभिलाषा रणवा द्वारा योगाभ्यास करवाया गया तथा इसके पश्चात् विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत् अमृता हाट मेला स्थल के ओपन थियेटर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पंजाब नेशनल बैंक से डिप्टी मेनेजर सुरेन्द्र, जिला महा प्रबंधक उद्योग विभाग विकास सिहाग, जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मी नारायण देवंदा ने उदबोधन दिया। 

      उपनिदेशक चौधरी ने बताया कि मेले में विभिन्न स्थानीय खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें रस्सा कस्सी, निम्बू चम्मच दौड़, लंगडी टांग आदि। इन सभी प्रतियोगिताओं में छोटी बालिकाओं से लेकर महिलाओं तक ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी ली, जिसमें संतोष पिलानिया, संतोष देवी, संजू, बबिता, चेतना, शोभा, सुमन (रस्सा-कस्सी), कमलेश, अनु प्रजापत (चम्मच दौड़) व रेखा प्रजापत, अनु प्रजापत, ज्योति (लंगडी टांग) में विजयी रही। साथ की छोटे बच्चों (खुशी, युविका, दिवांश, प्रज्ञा, पियूष धायल, रिश्यू) ने भी खेलों में बाजी मारी। प्रतिभागियों का चयन ज्यूरी सदस्य द्वारा प्रथम, द्वितिया व तृतीया स्थान पर आने वाली महिलाओ को चयनित कर विभाग द्वारा मोमेन्टों व प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया। लोक कलाकारों द्वारा प्रतिदिन राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जा रही है, साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों की व्यवस्था की गई है।
  उन्होंने बताया कि मेले में रेम्बों पैरा डाईज एकेडमी राधा किशनपुरा सीकर के स्कूली बच्चों द्वारा देश—भक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य कर दर्शकों का मनोरंजन किया गया, साथ ही एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़े-बडे कलाकारों द्वारा बैंड के माध्यम से सामूहिक गायन किया गया। एफ.एम 89.6 आर.जे. सूरज के द्वारा कार्यक्रम की एंकरिंग की गई।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें