News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

बृज उद्योग हस्तशिल्प एवं स्वयंसिद्धा मेले का हुआ उद्घाटन

बृज उद्योग हस्तशिल्प एवं स्वयंसिद्धा मेले का हुआ उद्घाटन


गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिलेंगे एक ही स्थान पर
मेले में स्वयं सहायता समूह के आत्मनिर्भर में मददगार- जिला कलक्टर
भरतपुर, 17 फारवरी ( बी एल सरोज ) संभाग स्तरीय बृज उद्योग हस्तशिल्प एवं स्वयंसिद्धा मेले का उद्घाटन जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने सोमवार को ग्रामीण हाट, कम्पनी बाग में किया। बृज उद्योग हस्तशिल्प एवं स्वयंसिद्धा मेले में प्रदेष के सभी जिलों के लघु उद्योग, दस्तकार एवं हस्तषिल्प के गुणवत्तापूर्ण उत्पाद 23 फरवरी तक एक ही स्थान पर उचित दरों पर मिल सकेंगे।
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेष भर के सभी जिलों के लघु उद्योग, दस्तकार व हस्तषिल्प के उत्पाद खरीदने का अवसर भरतपुर के लोगों को मिलेगा। इससे स्वदेषी उत्पादों को बढावा मिलने के साथ साथ दस्तकारों को भी आर्थिक संबल मिल सकेगा। उन्होंने बृज उद्योग मेले में विभिन्न विभागों एवं बैंकों द्वारा लगाई गई स्टॉलों में विभागीय योजनाओं से भी आमजन को लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान घरेलू उपयोग की सामग्री उचित दरों पर मिलने के साथ बच्चों के मनोरंजन व खानपान की स्टॉलें भी लगाई गई हैं। प्रत्येक दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा स्थानीय संस्कृति एवं लोककला को बढाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने आमजन को बृज उद्योग हस्तशिल्प एवं स्वयंसिद्धा मेले में भाग लेकर अधिक से अधिक खरीददारी करने एवं स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुफ्त उठाने का आव्हान किया।
जिला कलक्टर ने इससे पूर्व मेले का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया तथा प्रत्येक स्टॉल पर जाकर विषिष्ट उत्पादों का अवलोकन किया। प्रदेषभर से आये दस्तकारों, लघु उद्योग भारती से जुडी महिलाओं द्वारा लगाई गई स्टॉलों पर जाकर उत्पादों की जानकारी ली।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सीएम गुप्ता ने बताया कि मेले में राजस्थान के प्रसिद्ध दस्तकार एवं हस्तशिल्पी भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन करेंगे। आमजन के मनोरंजन हेतु प्रतिदिन पर्यटन विभाग, माइकल कला केन्द्र, बृज उद्योग संघ, चैम्बर ऑफ कामर्स एवं लघु उद्योग भारती के सहयोग से सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिये झूला, मिक्की माउस एवं केन्टीन आदि लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान बच्चे अभिभावक फैशन शो, मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता वाद्य यंत्रों के माध्यम से प्रतिभा प्रदर्शन, कुकिंग प्रतियोगिता, नृत्य आदि  विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा। प्रत्येक तीन घंटे में प्रतियोगिता आयोजित होगी तथा लक्की-ड्रा निकालकर विजेताओं को पुरूस्कृत किया जायेगा।
लघु उद्योग भारती महिला शाखा के अध्यक्ष कविता गोयल ने बताया कि बृज उद्योग हस्तशिल्प एवं स्वयंसिद्धा मेले में प्रमुख स्टॉल्स के रूप में कानपुर की साडियां, खुर्जा की क्रॉकरी, सहारनपुर के फर्नीचर, भुसावर के अचार मुरब्बा की रहेंगी। उन्होंने बताया कि महिला उद्यमियों द्वारा तैयार हैण्डीक्राफ्ट्स आईटम का विपणन किया जायेगा।
इस अवसर पर ब्रज उद्योग संघ के संरक्षक राधेश्याम गोयल, संघ के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, फोर्टी अध्यक्ष अनुराग गर्ग, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको एनके वर्मा, जिला उद्योग अधिकारी सूर्यकांत पाण्डेय, एलडीएम प्रशान्त कुमार, लघु उद्योग महिला शाखा की सचिव हरप्रीत कौर सहित उद्योग संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें