News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

घर घर सोलर ऊर्जा

घर घर सोलर ऊर्जा

विशेष सामग्री

पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना ले रही मूर्त रूप; सीकर में 4629 आवेदन अब तक प्राप्त हो चुके हैं तथा 1964 घरों की छत पर सोलर स्थापित किये 

सीकर 12 फरवरी । पीएम सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई महत्वाकांक्षी पहल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशन में राज्य को विद्युत उत्पादन में सरप्लस बनाने एवं परिवारों को 24 घंटे मुफ्त विद्युत उपलब्ध कराने के लक्ष्यानुसार योजना को तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है। सौर ऊर्जा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए राज्य में अब तक हजारों रूफ टॉप सोलर लगाए जा चुके हैं। 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने और एक करोड़ घरों के लिए हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए पीएम-सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी। योजना में 2 किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए प्रणालीगत लागत के 60 प्रतिशत और 2 से 3 किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए अतिरिक्त प्रणालीगत लागत के 40 प्रतिशत के बराबर सब्सिडी प्रदान की जा 
रही है। सब्सिडी को 3 किलोबाट पर सीमित किया गया है। 
मौजूदा मानक कीमतों पर, इसका आशय एक किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए 30 हजार रुपये, 2 किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए 60 हजार रुपये और 3 किलोवाट या उससे अधिक वाली प्रणाली के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी से है। 
इस योजना के माध्यम से, शामिल घर बिजली बिल बचाने के साथ-साथ डिस्कॉम को अधिशेष बिजली की बिक्री के माध्यम से अतिरिक्त आय अर्जित करने में सक्षम होंगे। तीन किलोवाट क्षमता वाली एक प्रणाली एक घर के लिए औसतन प्रति माह 300 से अधिक यूनिट उत्पन्न करने में सक्षम होगी। 

मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं :
पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन के लिए शतों में आवेदक के पास एक घर होना चाहिए, जिसकी छत सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त हो। घर के पास वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए। सोलर पैनल के लिए किसी अन्य सब्सिडी का आवेदक लाभ नहीं ले रहा हो। इस योजना में शामिल होने वाले परिवार राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी के लिए आवेदन करने और छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने के लिए एक उपयुक्त विक्रेता का चयन करने में सक्षम होंगे। राष्ट्रीय पोर्टल स्थापित की जाने वाली प्रणाली के उचित आकार, लाभ की गणना, विक्रेता की रेटिंग आदि के बारे में प्रासंगिक जानकारी प्रदान कर-के परिवारों को उनकी निर्णय लेने की प्रक्रिया में सहायता प्रदान करेगा। सरकार ने इस योजना की शुरूआत के बाद से जागरूकता बढ़ाने और इच्छुक परिवारों से आवेदन प्राप्त करने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया है। इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक परिवार पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। 

हजारों परिवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन :
उल्लेखनीय है कि पीएम सूर्य घर योजना रूफ टॉप सोलर के माध्यम से सौर ऊर्जा को घर-घर तक पहुंचाने की महत्वाकांक्षी पहल के तहत सीकर जिले मे प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना में 4629 आवेदन अब तक प्राप्त हो चुके हैं तथा 1964 घरों की छत पर सोलर स्थापित किया जा चुके हैं।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें