News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

केन्द्रीय बजट से विकास व शिक्षा के आयाम बनेंगे.. मदन दिलावर

केन्द्रीय बजट से विकास व शिक्षा के आयाम बनेंगे.. मदन दिलावर

जयपुर :-  ( बी एल सरोज )राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया केन्द्रीय बजट को एतिहासिक।
केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार में लगातार 8वां बजट बजट पेश किया। केंद्रीय बजट में एजुकेशन सेक्टर के लिए 1,28,650.05 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। यह पिछले बजट की तुलना में 6.65 प्रतिशत अधिक है। स्कूली शिक्षा को मजबूत बनाने एवं शैक्षिक योजनाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से कुल शिक्षा बजट का करीब 61 प्रतिशत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को आवंटित किया है। उच्च शिक्षा विभाग को कुल बजट का 39 प्रतिशत आवंटित किया गया है। 

मोदी 3.0 सरकार का यह बजट वास्तव में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला है। बजट में समावेशी और सुलभ शिक्षा पर जोर दिया गया है। 50 हजार से अधिक अटल टिंकरिंग लैब्स से छात्रों के कौशल और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा। वहीं भारत नेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने से डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा। भारतीय भाषा पुस्तक परियोजना के तहत प्राथमिक शिक्षा की डिजिटल पुस्तकों की उपलब्धता स्थानीय भाषाओं में सीखने की प्रक्रिया को और सहज बनाएगी। मौजूदा बजट शिक्षा के डिजिटलीकरण, नवाचार और समान अवसरों की दिशा में एक मजबूत पहल है।

इसके साथ ही 12 लाख रुपए तक की आय कर मुक्त करने की घोषणा क्रांतिकारी है। इससे माध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख की गई है। "धन-धान्य कृषि योजना" के तहत 100 जिलों में कृषि उत्पादकता बढ़ाने पर जोर ,1.7 करोड़ किसानों को इससे लाभ होगा।अगले 5 वर्ष में मेडिकल कालेजों में 10,000 सीटे,5 वर्षों में 75,000 सीटे बढ़ने की घोषणा से मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए अवसर बढ़ेंगे एवं देश में चिकित्सा सुविधा में मजबूती आएगी।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें