News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

स्कूलों में होगा कैरियर मेले का आयोजन

स्कूलों में होगा कैरियर मेले का आयोजन

10 फरवरी को सभी पीएमश्री एवं सभी पीईईओ, यूसीईईओ विद्यालयों में केरियर मेला का आयोजन होगा

सीकर :- ( बी एल सरोज )एक फरवरी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत केरियर एवं व्यावसायिक शिक्षा के स्टार्स प्रोजेक्ट में सभी विद्यालयों में 10 फरवरी को केरियर मेले का आयोजन होगा। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को केरियर मेला शिक्षको, पेशेवरो, व्यवसायों और केरियर एक्सपर्ट के द्वारा नये कोर्सेज, रोजगार के अवसर के बारे में बताया जायेगा। केरियर मेला में क्विज प्रतियोगिता विभिन्न स्टॉल के माध्यम से कला, व्यापार, सेल, प्रोद्योगिकी, सरकारी नोकरियों, उद्योग के बारे में केरियर परामर्श एवं लेखन कार्यशाला, इंटरेक्टिव केरियर वार्ता व्यावहारिक गतिविधयों, अनुमगई नेटवर्किंग की व्यवस्था होगी। छात्राओं के लिये विशेष गतिविधियों में केरियर मेंटरशीप सर्किल कौशल कार्यशालायें, अभिभावकों के साथ वार्ता का सत्र भी आयोजन होगा।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद से अतिरिक्त परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा सुरेश कुमार बुनकर ने केरियर मेला आयोजन में सरकारी विभाग कौशल विकास और उधमिता विभाग, रोजगार एवं श्रम विभाग, राजस्थान राज्य आजिविका मिशन उद्योग विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, पर्यटन विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारिगणों को एक्सपर्ट के साथ में आमंत्रित किया जायेगा। केरियर मेला आयोजन के लिए कलस्टर स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को 15000 तथा पीएमश्री विद्यालयों को 50000 रूपये का बजट दिया जा रहा हैं।
विद्यार्थियों की अपार आईडी जरनेट नहीं करने वाले विद्यालयों को अन्तिम चेतावनी देते हुए उनको शीघ्र अपार आईडी जनरेट करने के निर्देश दिये गये हैं। सरकारी एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया हैं कि वे जिन विद्यार्थियों के प्रवेश फार्म, एस. आर तथा आधार कार्ड के नाम में भिन्नता हैं तो आधार कार्ड मे निर्धारित प्रक्रिया से संशोधन करावें।
वीसी में सीडीईओ शीश्राम कुलहरी, एडीपीसी राकेश लाटा, एसीबीईओ रामनारायण चौधरी, सहायक निदेशक राकेश गढ़वाल, एमआईएस रामप्रताप उपस्थित रहें। समस्त सीबीईओ ब्लॉक लेवल से वीसी में जुड़े थे। में

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें