*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के पोस्टर का विमोचन
*जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ''सीकर परवाह'' पोस्टर का किया विमोचन*
सीकर 8 जनवरी 2024 ( बी एल सरोज) जिला प्रशासन एवं प्रादेशिक परिवहन कार्यालय सीकर द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा व पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने ''सीकर परवाह'' पोस्टर का विमोचन किया। गौरतलब है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान एक जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलाया जायेगा। जिसमें सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन कर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह,जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा, परिवहन कार्यकर्ता मूलचंद उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें