मानस अभियान कार्यक्रम में हुए अनेक आयोजन।
मानस अभियान के अंतर्गत नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
हनुमानगढ़ से मनीष कौशिक की रिपोर्ट
07 जनवरी 2025
श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ के शिक्षा संकाय के अंतर्गत संचालित एसकेडी कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में मानस अभियान के अंतर्गत नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विशेष शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सत्यनारायण नाई ने नशे के खिलाफ जागरूकता हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए बताया कि नशा हमारे समाज के लिए अभिशाप है और हमें नशे को जड़ से खत्म करना होगा तभी हमारी आने वाली भावी पीढ़ी बच पाएगी । उन्होंने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानस अभियान जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ व जिला प्रशासन की एक अनूठी पहल है जिसके द्वारा युवा वर्ग को नशे से दूर रखने व नशे के खिलाफ जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।हमें इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। एसकेडी फॉर हायर एजुकेशन के प्राचार्य। व कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो डॉ विक्रम सिंह औलख ने मानस अभियान के तहत चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी विद्यार्थियों से नशे से दूर का आह्वान किया।कार्यक्रम में नशे के खिलाफ नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया। बीए बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा परविंदर कौर, जैसमीन भुल्लर,स्नेहा,सीमा,हर्षिता और हरविंद्र सिंह नशे के विरुद्ध कविता व गीत प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया । वहीं तेजस्वी, मनीषा, जैसमीन कौर व मनीष ग्रुप ने "नशे का आदी; घर की बर्बादी " शीर्षक रोचक और शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । विजेता विद्यार्थी 13 जनवरी को राजकीय एन एम कॉलेज हनुमानगढ़ में होने वाली ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में एसकेडी कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे।इस मौके पर शिक्षा संकाय से डॉ नीरज दुबे, डॉ कलावती स्वामी, नीलम चिलाना, सीमा अरोड़ा,निधि शर्मा, रमन डाबला, प्रदीप कुमार, विजेंद्र कुमार, जसविंदर सिंह, मुकेश गोदारा, प्रमिला,पूजा झोरड़,भावना, प्रदीप कुमार,पुरूषोतम कुमार, सहित शिक्षा संकाय व विशेष शिक्षा संकाय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम में मंच संचालन मदन लाल शर्मा के द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें