News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

गैस आपूर्ति समय से की जाए..पाल

गैस आपूर्ति समय से की जाए..पाल

जिला रसद अधिकारी ने समय पर उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर आपूर्ति करने के दिए निर्देश 
सीकर 27 जनवरी ( बी एल सरोज ) सीकर गैस एजेंसियों वितरकों की बैठक जिला रसद अधिकारी विजेंद्र पाल की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में एलपीजी वितरण की समीक्षा के साथ-साथ घरेलू के सिलेंडरों के दुरुपयोग पर भी चर्चा की गई। 
  बैठक में जिला रसद अधिकारी विजेंद्र पाल ने सभी गैस एजेंसी वितरण को नियमित रूप से बुकिंग अनुसार समय पर उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर आपूर्ति करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग पर चर्चा की गई। उन्होंने बैठक में कहा की घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग ना हो इसलिए विवाह स्थलों के मालिकों को जरिये नोटिस पाबंद किया जाएगा । अवैध गैस रिफिलिंग करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।बाजार में बिकने वाले अप्रमाणित उपकरण जैसे रेगुलेटर ,पाइप आदि जिनका प्रयोग में लाने से दुर्घटना होने की बहुत ज्यादा संभावनाएं रहती हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। 

  बैठक में प्रवर्तन अधिकारी योगेश कुमार, सुनीता वर्मा, सुधीर भारत गैस से सुधीर गर्ग, अंकुर गैस से महावीर चौधरी, महलावत भारत गैस पियूष महलावत, पटवारी भारत गैस आशुतोष पटवारी, कालेर गैस वितरक विकास कालेर, लक्ष्मणगढ़ गैस सर्विस राजेंद्र वर्मा , कासनिया गैस सर्विस रामदेव चौधरी, विक्रम गैस सर्विस सीकर वसीम खान, पवन गैस रींगस अजय शर्मा, शिव गैस सर्विस सीकर से संपत सिंह उपस्थित रहे। 
 ....................

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें