मुख्य सचिव सुधांश पंत जैसलमेर दौरें पर ।
*राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत आज से दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे*
रिपोर्ट :- बी एल सरोज
4 जनवरी..2025
*राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत आज दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे हैं,*
*पंत जयपुर से ,इंडिगो की वायु सेवा से सुबह 11:30 पहुंचे जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट बाड़मेर और जैसलमेर जिले के कलेक्टरों ने की अगवानी*,
*जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बाड़मेर- जैसलमेर जिले की रिव्यू बैठक ली और अधिकारियों से विकास कार्यों को लेकर की विस्तार से चर्चा*,
*सभी विभागों की योजनाओं की कर रहे मुख्य सचिव समीक्षा*,
*जैसलमेर-बाड़मेर के विकास कार्यों को लेकर सभी से हो रही वन टू वन चर्चा*
*बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी भी इस रिव्यू बैठक में ले रही हिस्सा । जैसलमेर- में मुख्य सचिव महोदय ने सभी सरकारी कार्मिकों को पूरी संवेदनशीलता के साथ जन परिवेदनाएं निस्तारण की हिदायत दी साथ ही सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कहा जिससे की आमजन को इनका फायदा मिले ।*
मुख्य सचिव के साथ जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत ने
एक टिप्पणी भेजें