एक और नया वायरल. एक और बीमारी !!
*एक नए वायरस की बीमारी की गिरफ्त में आ रहा है रींगस.!!*
*मेरी क़लम से ( बी एल सरोज ) एक और नई वायरस बीमारी जो रींगस उपखंड में धीरे-धीरे पसार रही अपने पांव जी हां इस का पूरा नाम है ..*
*गीयैन-बरे सिंड्रोम (प्रतिरक्षा तंत्र या इम्यून सिस्टम में खराबी आना)*
*इस बीमारी में धीरे-धीरे पाव सुन्न होने लगते है और यह पूरे शरीर में फैलने लगती है अभी तक इस बीमारी का इलाज राजस्थान में मेडिकल कॉलेज या सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के अलावा कहीं भी नहीं है , वरिष्ठ चिकित्सा एवं सर्जन डॉक्टर जितेंद्र यादव सहित अनेक चिकित्सकों से बात करने के बाद यह निष्कर्ष सामने आया है कि यह एक बड़ी बीमारी है जो वायरस से फैलती है और संभवतः उल्टी दस्त के मरीजों में इसका ज्यादा असर देखा जा सकता है या फिर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का कमजोर होना भी इस बीमारी का मुख्य कारण हो सकता है , साथ ही इसका इलाज भी काफी महंगा पड़ता है जो या तो मेडिकल कॉलेज में संभव है या फिर राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में संभव है अगर चिकित्सकों की मानी जाए तो इस समय रींगस में 7 से 8 लोग इस बीमारी से ग्रस्त है जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है एवं यह बीमारी ज्यादातर बच्चों में देखी जा रही है , वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि खान पान मैं विशेष सतर्कता बढ़ाते पानी को उबालकर पीएं साथ ही उल्टी दस्त होने पर तुरंत प्रभाव से चिकित्सकीय सलाह ले ।*
*वही खबर से खबर न्यूज़ तमाम जिम्मेदारों से अपील करता है कि जो डंपिंग यार्ड के बाहर गंदगी फैलाई जा रही है मृत पशु खुले में फेके जा रहे हैं उन सब पर कड़ाई से नियम लागू करें साथ ही जो वाटर सप्लाई कस्बे की है उसकी भी लगातार और बार-बार जांच होनी चाहिए क्योंकि कस्बा पहले उल्टी दस्त का प्रकोप दूषित पान की वजह से झेल चुका है और सवाल यह भी खड़ा होता है कि कहीं यह सब उसी का परिणाम तो नहीं है ।*
*फिलहाल डाक्टर्स को का कहना है कि डरे नहीं समय पर इलाज करें उल्टी दस्त होने पर लापरवाही ना करते हुए तुरंत प्रभाव से डॉक्टर को दिखाएं और इलाज ले क्योंकि बचाव ही इस बीमारी का सबसे बड़ा उपचार है ।*
एक टिप्पणी भेजें