सड़क सुरक्षा में सहयोग करने पर सम्मान
समाजसेवी भुवनेश गुप्ता का राज्य स्तर पर हुआ सम्मान
- सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन को जागरूक करने पर राजस्थान पुलिस द्वारा जयपुर में नवाजा गया।
-
कोटा.( बी एल सरोज )
सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को समझाइश कर यातायात नियमों की जानकारी देने, नुक्कड नाटक कर आमजन को समझाने, चिकित्सकों के व्याख्यान करवाने और दुर्घटना के दौरान मरीज के सम्बंध में जानकारी देने, पुष्प भेंट कर समझाइश करने सहित विभिन्न आयोजन कर जन-जन में रोड सेफ्टी की अलख जगाने पर कोटा के समाजसेवी व कोटा सड़क सुरक्षा समिति के सह सचिव भुवनेश गुप्ता का राज्य स्तर पर पुलिस प्रशासन द्वारा बुधवार को जयपुर में सम्मान किया गया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर के आदेशानुसार 22 एवं 23 जनवरी 2025 को कपैसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑन रोड सेफ्टी विषय पर 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां समाजसेवियों को आने वाले समय में ट्रैफिक को लेकर बताया गया वहीं पुलिस की जिम्मेदारियां, उनका दायित्व व जिस तरह से लगातार एक्सीडेंट हो रहे हैं और 25 से 40 साल के युवाओं की जान जा रही है, इस चिंताजनक विषय पर भी मंथन किया गया। राज्य व केन्द्र सरकार इस और तेजी से ध्यान दे रही है और यातायात को सुगम बनाने का प्रयास कर रही है वहीं लोगों को भी जागरुक करने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर भुवनेश गुप्ता को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटों भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में परिवहन सचिव व आयुक्त राजस्थान सरकार सुची त्यागी, राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक [एटीसी एसओजी] वीके सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक [तकनीकी व परिवहन ] अनिल पालीवाल, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव [एस ओ जी] सहित कई उच्चाधिकारियों द्वारा भुवनेश गुप्ता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोटा पुलिस के हेड कांस्टेबल द्वारकालाल को भी सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि भुवनेश गुप्ता द्वारा लगातार यातायात माह के दौरान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वहीं कॉलेज में भी युवाओं के साथ समझाइश की जा रही है। जन जागरूकता लाने के लिए आम जन को माला पहनाकर व फूल देकर तथा पम्पलेट वितरण व वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने की समझाईस की गई। शराब पीकर, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग, गलत दिशा में वाहन चलाना इत्यादी यातायात नियमों की पालना करने की समझाईस की और आम जन को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नियमों की पालना कि लिए जागरूक किया गया। परिवहन विभाग के कर्मियों के साथ मिलकर समुचित प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही भुवनेश गुप्ता ने कई संस्थाओं के साथ मिलकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए जन जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर यातायात नियमों की जानकारी दी तथा वाहनों चालकों की नि:शुल्क आंखों की चैकिंग का शिविर लगवाया गया व रक्त दान शिविर लगाकर आमजन को जागरूक किया गया तथा वाहन चालकों को गांधीगिरी तरीके से सड़क पर चलने के नियमों का पालन करने की समझाईस की गई तथा लगातार यातायात पुलिस का सहयोग कर आमजन को अन्य कई तरीकों से जागरूक करने का कार्य किया गया।
एक टिप्पणी भेजें