जिला विकास समन्वयक और निगरानी समिति (दिशा) का किया पुर्नगठन
सीकर 21 जनवरी ( बी एल सरोज ) जिला कलेक्टर एवं पदेन सदस्य सचिव जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति सीकर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर जिला विकास समन्वयक और निगरानी समिति (दिशा) का पुर्नगठन किया गया है।
आदेशानुसार समिति में अमराराम सांसद लोकसभा सीकर अध्यक्ष,बृजेन्द्र ओला सांसद लोकसभा झुंझुनूं सह अध्यक्ष, जिला प्रमुख जिला परिषद सीकर सदस्य, जिले के श्रीमाधोपुर, लक्ष्मणगढ़, नीमकाथाना, धोद, खण्डेला, सीकर, फतेहपुर, दांतारामगढ़ विधायक सदस्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर सदस्य, जिला कलेक्टर सदस्य सचिव, अधिशाषी अभियन्ता पंचायती राज विभाग जयपुर राज्य प्रतिनिधि,सीकर, फतेहपुर , नीमकाथाना नगर परिषद के सभापति सदस्य, श्रीमाधोपुर, रींगस, खाटूश्यामजी, लोसल, लक्ष्मणगढ़, धोद, खण्डेला, रामगढ़ शेखावाटी, दांता, अजीतगढ़ नगर पालिकाओं के अध्यक्ष सदस्य, समस्त पंचायत समितियों के प्रधान सदस्य तथा अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण जिला परिषद, अधिशाषी अभियंता सानिवि, राज्य उच्च मार्ग खण्ड चूरू, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन विभाग सीकर, प्रबन्धक तकनिकी एनएचएआई सीकर,खनि अभियंता खान विभाग सीकर, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार खण्ड सीकर, कोषाधिकारी सीकर,आयुक्त, नगरपरिषद सीकर (जिला नोडल अधिकरी), सचिव नगर सुधार न्यास सीकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर, चिकित्सा अधीक्षक श्री कल्याण चिकित्सालय सीकर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सीकर, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सीकर, उप निदेशक महिला अधिकारित सीकर, उप निदेशक सांख्यिकी विभाग सीकर,
जिला रसद अधिकारी सीकर, जिला प्रबन्धक आरएसएलडीसी सीकर, जिला परियोजना प्रबन्धक, राजीविका सीकर, संयुक्त निदेशक (सिस्टम एनालिस्ट) सूचना प्रौद्योगिकी विभाग सीकर को सदस्य बनाया गया है।
इसी प्रकार महा प्रबंधक बीएसएनएल सीकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सीकर, जिला आबकारी अधिकारी सीकर, सहायक श्रम आयुक्त सीकर, उप वन संरक्षक सीकर, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सीकर, अग्रणी जिला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक सीकर, अधीक्षक रेलवे स्टेशन सीकर, अधीक्षक मुख्य डाकघर डाक विभाग सीकर, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग सीकर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सीकर, उप निदेशक उद्यान विभाग सीकर, परियोजना निदेशक आत्मा कृषि विभाग सीकर, संयुक्त निदेशक मार्केटिंग बोर्ड सीकर, जिला क्षय रोग अधिकारी श्री कल्याण चिकित्साल्य सीकर, जिला खेल अधिकारी सीकर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी सीकर सदस्य बनाया गया है।
सांसद सीकर द्वारा मनोनित सदस्य : ताराधायल ढाणी माछावाली जैतुसर रींगस महिला, पेमाराम ग्राम मुण्डवाडा तहसील सीकर ग्रामीण अनुश्चित जाति, ललित कुमार ग्रा.पो.धोद तह. धोद अनु. जनजाति, झाबरमल ग्रा.पो. खिचडों का बास वार्ड नम्बर 28 सीकर प्रतिष्ठित व्यक्ति सदस्य बनाया गया है।
सांसद झुंझुनू द्वारा मनोनित सदस्य : सबनम खान ग्रा.पो. रोलसाहबसर तहसील रामगढ़ शेखावाटी महिला, झाबरमल धायल ग्रा.पो. मांडेला छोटा तहसील फतेहपुर समाजसेवी, सुरेश कुमार ग्रा.प्रो. हेतमसर तहसील रामगढ़ शेखावाटी अनु. जाति, धर्मपाल मीणा ग्राम.पोस्ट कागनसर बेसवा तहसील फतेहपुर अनुसूचित जाति सदस्य बनाया गया है।
............................
एक टिप्पणी भेजें