भाजपा की रींगस में बड़ी जीत
20 बाद भाजपा का चैयरमेन
कांग्रेस के मोतीराम को 9 मतो से हराया
भाजपा के निठारवाल बने अध्यक्ष
रींगस न्यूज :- ( बी एल सरोज) केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार के बाद अब रींगस नगर पालिका में भी 20 साल बाद कमल खिल गया है क्योंकि 2005 के बाद पहली बार भाजपा के हरिशंकर निठारवाल ने कांग्रेस के मोतीराम जांगिड़ को नो मतों से हराकर बड़ी जीत हासिल की इस जीत का श्रेय निठारवाल ने खंडेला विधायक सुभाष मील और जिला भाजपा सहित प्रदेश भाजपा व समस्त कार्यकर्ताओं को दिया है। गौरतलब है कि पूर्व कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक कुमावत तीन संतान मामले में उनका निर्वाचन शून्य घोषित होने के बाद न्यायालय में चली लंबी प्रक्रिया के बाद उपचुनाव सोमवार को हुआ जिसमें पालिका के 35 वार्ड पार्षदों ने अपना मतदान किया भाजपा के हरिशंकर निठारवाल को 21 मत मिले वहीं कांग्रेस को महज जो 12 मत ही मिले , एक मत नोटा को गया वहीं एक मत रिजेक्ट हो गया इस प्रकार भाजपा के निठारवाल ने मोतीराम जांगिड़ को नो मतों से हराया यह नगर पालिका में अब तक की सबसे बड़ी जीत बताईं जा रही है इससे पहले कांग्रेस के अशोक कुमावत ने हरिशंकर निठारवाल को मात्र एक वोट से पराजित करके कांग्रेस का बोर्ड बनाया था तब प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार थी । ऐसे में अब एक बार फिर से 20 साल बाद भाजपा का अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है जगह-जगह नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल का स्वागत किया जा रहा है वहीं पर जमकर आतिशबाजी भी की जा रही है आज की जीत के बाद विधायक सुभाष मिल ने कहा कि यह विकास की जीत है और इससे रींगस कस्बे का विकास सुनिश्चित होगा जीत के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल प्रदेश महामंत्री श्रवण बागड़ी , गजानंद कुमावत राजू बधालका , नितेश काबरा , गोपाल साबू , हंसराज कुमावत , विष्णु गंगावत नगर पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा एवं समस्त पार्षदगण उपस्थित रहे , चुनाव परिणाम के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने अपने समर्थकों सहित भैरू बाबा के दरबार में पहुंच कर आशिर्वाद लिया।
एक टिप्पणी भेजें