News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

सम्मान समारोह आयोजित ।

सम्मान समारोह आयोजित ।

सम्मान समारोह प्रतिभाओं में ऊर्जा का कार्य करते हैं .. डॉ धायल 
रींगस न्यूज :- ( बी एल सरोज )समाज सहित विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए इन्हीं सम्मान समारोह से नई प्रतिभाएं तैयार होती है एवं जो प्रतिभाएं समाज में है उनमें नई ऊर्जा का संचार करते है यह विचार घायल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉक्टर एच एस धायल ने आज निकटवर्ती ग्राम पंचायत कोटड़ी धायलान में आयोजित एक विशाल सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहे ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कैलाश धायल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ग्राम पंचायत  में जनप्रतिनिधि , भामाशाह व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन सरपंच श्रीमती मीरा देवी की अध्यक्षता में किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ  एच एस धायल थे, कार्यक्रम में करीब 65 के लगभग सरपंच उप सरपंच पंच साहब पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य, सहकारी सदस्य , सहकारी अध्यक्ष  पूर्व जिला परिषद सदस्यों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर सरकारी विद्यालय के लिए भूमि दान करने वाले भामाशाह सुभाष धायल का, व आम रास्ते के लिए करीब चार बीघा कच्ची भूमि दान करने वाले भामाशाह राकेश बाजिया का विशेष भामाशाह सम्मान किया गया, इस अवसर पर घनश्याम बोरवेल के निदेशक राजू  बाजिया ने अपनी ओर से संपूर्ण गांव में एलईडी लाइट लगाने की घोषणा की जिस पर ग्राम पंचायत की ओर से आभार व्यक्त किया गया और उनका भी सम्मान किया गया, विद्युत विभाग के कर्मचारियों का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया, वहीं कार्यक्रम में  छह परिवारों को ग्राम पंचायत द्वारा पट्टे भी वितरित किए गए, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश धायल ने ग्राम पंचायत में करवाएगी विकास कार्यों की जानकारी दी, जल जीवन मिशन के द्वारा डाली जारी पाइपलाइन के संबंध में भी ग्रामवासियों को बताया तथा सभी आगंतुकों का स्वागत किया, इस अवसर पर पूर्व सरपंच पोखरमल धायल, बिदामी देवी पूर्व सरपंच, रुकमा देवी पूर्व सरपंच, फूलचंद बाजिया पूर्व जिला परिषद सदस्य, महावीर प्रसाद मीणा पूर्व पंचायत समिति सदस्य, ओमप्रकाश धायल, रूघा राम वर्मा, नेकीराम धायल, भोलू राम नेता, कानाराम धायल, पृथ्वी सिंह धायल, सुरेश धायल, मुकेश मीणा, मुकेश निठारवाल वंशिका, रामपाल धायल, पदमाराम धायल, बीरबल बाजिया, राजू , बाबूलाल वर्मा, सुभाष धायल , धन्नाराम धायल, डॉ निर्मला वर्मा, रेखा राम धायल, दीपाराम पंच, तेजपाल l, बजरंग लाल धायल, कजोड़ मीणा, पदमाराम धायल सुरेंद्र सिसोदिया ग्राम विकास अधिकारी सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे ।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें