सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन
*शहर में निकाली सड़क सुरक्षा बाइक रैली, कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
सीकर, 1 जनवरी। सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार 1 जनवरी 2025 को पुलिस लाइन से तापड़िया बगीची तक सड़क सुरक्षा बाइक रैली आयोजित की गई। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का समापन तापड़िया बगीची पर किया गया। इस दौरान बाइक सवारों ने सड़क सुरक्षा के स्लोगन के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, कार्मिक एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पीएल बामनिया ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक निबंध प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि समाजसेवी संस्थाओं एवं आमजन को जोड़कर इसे जन अभियान बनाया जाएगा तथा सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक किया जाएगा।
इस दौरान एआरटीओ वीरेंद्र सिंह, डीटीओ ताराचंद बंजारा, परिवहन निरीक्षक देवेंद्र सिंह सूंडा, परिवहन निरीक्षक झाबर सिंह धायल, हरलाल सिंह, समाजसेवी सुरेश अग्रवाल सहित पुलिस-परिवहन विभाग के अधिकारी-कार्मिक एवं शहरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें