ग्राम सरजापुर में न्याय की गुहार: पुलिस कार्यवाही में देरी से पीड़ित परिवार असुरक्षित
शिवपुरी, 10 दिसंबर 2024: जिला शिवपुरी के ग्राम सरजापुर के निवासी रामसिंह जाटव ने जिला कलेक्टर को आवेदन देकर पुलिस थाना कोलारस में दर्ज एफआईआर संख्या 0324, दिनांक 1 सितंबर 2024, में कार्रवाई न होने की शिकायत की है। पीड़ित ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने और परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
रामसिंह जाटव के अनुसार, 1 सितंबर को सुग्रीव जाटव, अशोक जाटव, सनीम जाटव और राहुल जाटव ने उनके परिवार पर लोहे की सरिया और अन्य हथियारों से जानलेवा हमला किया था। इस घटना में उनकी पत्नी अनीता जाटव और पुत्र चंदू जाटव गंभीर रूप से घायल हो गए। अनीता के सिर पर 25 टांके और चंदू के सिर पर 15 टांके लगाए गए। दोनों का इलाज जिला अस्पताल शिवपुरी में जारी है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। रामसिंह का कहना है कि आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी उनके घर के आसपास हथियार लेकर घूमते हैं और राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं।
रामसिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कदम न उठाने के कारण उनका परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है। कृषि कार्य भी प्रभावित हुआ है क्योंकि आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं।
पीड़ित ने पहले भी इस मामले में तीन बार आवेदन दिया है, लेकिन कार्रवाई न होने से वे अब चतुर्थ बार जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।
यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी आरोपियों पर होगी।
एक टिप्पणी भेजें