प्रधानमंत्री मंगलवार को आएंगे राजस्थान
*Jaipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आएंगे राजस्थान*
पीएम मोदी कल जयपुर के समीप दादिया में विशाल कार्यक्रम में करेंगे शिरकत,
सरकार के 1 साल पूरे होने पर "एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष" के दौरान रखेंगे आधारशिला,
कार्यक्रम में ऊर्जा, रोड, रेलवे, जल संसाधन के 24 प्रोजेक्ट्स का होगा उद्घाटन, शिलान्यास, 46300 करोड़ के हैं ये प्रोजेक्ट्स,
11000 करोड़ के 9 प्रोजेक्ट्स का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन,
इनमें 7 केंद्र और 2 राज्य के प्रोजेक्ट्स शामिल, 35300 करोड़ के 15 प्रोजेक्ट्स की पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला,
इसमें 9 केंद्र और 6 राज्य सरकार के प्रोजेक्ट्स शामिल,
इनमें से नौनेरा बैराज, स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क और असेट मैनेजमेंट सिस्टम शामिल,
साथ ही। भीलड़ी-समदड़ी-लूणी-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़ सेक्शन के विद्युतीकरण, मेज नदी पर दिल्ली-वडोदरा ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट के 12 पैकेज का भी पीएम करेंगे उद्घाटन,
पीएम 9,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से रामगढ़ बैराज और महलपुर बैराज के निर्माण कार्य की रखेंगे आधारशिला,
चंबल नदी पर जलसेतु के माध्यम से नवनेरा बैराज से बीसलपुर बांध और ईसरदा बांध तक पानी स्थानांतरित करने की प्रणाली की पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला,
पीएम सरकारी कार्यालय भवनों पर छत पर सौर संयंत्रों की स्थापना, पूगल (बीकानेर) में 2000 मेगावाट के एक सौर पार्क और 1000 मेगावाट के दो चरणों के सौर पार्क के विकास और सैपऊ (धौलपुर) से पेयजल ट्रांसमिशन लाइन की भी रखेंगे आधारशिला,
भरतपुर-डीग-कुम्हेर-नगर-कामां व पहाड़ी और चम्बल-धौलपुर-भरतपुर रेट्रोफिटिंग कार्य, लूनी-समदड़ी-भीलड़ी डबल लाइन,
अजमेर-चंदेरिया डबल लाइन और जयपुर-सवाई माधोपुर डबल लाइन रेलवे परियोजना का करेंगे शिलान्यास,
एक टिप्पणी भेजें