अजमेर के कायड़ में किसान सम्मेलन..
अजमेर
अजमेर के कायड़ मे विशाल किसान सम्मेलन आयोजित
अजमेर के कायड़ मे विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमे प्रदेश भर से हजारों किसानों ने भाग लिया।किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के 70 लाख से ज्यादा किसानों को 702 करोड़ रुपए की सम्मान निधि की दूसरी किस्त जारी की। इस आयोजन में सीएम ने किसानों- पशुपालकों से जुड़ी 4 नई योजनाओं की भी शुरुआत की।इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री
ने कहा- किसान धरती माता का सच्चा सपूत है । मैं भी
किसान के परिवार में जन्मा हूं, सब जानता हूं। कैसे खेती होती है। किसान, सर्दी में कितनी तकलीफ पाता है।किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। किसान धरती माता का
सच्चा सपूत है 23 दिसम्बर किसान दिवस की शुरुआत
अटल बिहारी सरकार ने की थी। प्रधानमंत्री मोदी के मन में किसानों का भला करने की इच्छा शक्ति है। कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा-राजस्थान में 4 जातियां किसान, गरीब,और महिलाएं है । हमारे किसानों को नई तकनीक को अपनाना चाहिए। किसान का जीडीपी में भी योगदान है। किसान केवल व्यवसाय नहीं करता। यह जमीन से जुड़ा है। किसान राजनैतिक षड़यंत्र के शिकार न बनें।
देश के विकास में अहम भूमिका है। इसमें सहभागी बने।
योजनाओं तो बहुत है, लेकिन अधिकारी इसे धरातल पर
उतरे। किसान की खुशहाली का ध्यान रखे।
एक टिप्पणी भेजें