News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

कांग्रेस सेवादल की बैठक आयोजित ।

कांग्रेस सेवादल की बैठक आयोजित ।

हनुमानगढ़ में कांग्रेस सेवादल की बैठक, जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू

हनुमानगढ़। कांग्रेस सेवादल के हनुमानगढ़ जिले के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हनुमानगढ़ जंक्शन में जिला अध्यक्ष अश्विनी पारीक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में आगामी रविवार, 29 दिसंबर को होने वाले कांग्रेस सेवादल के जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान अश्विनी पारीक ने बताया कि 29 दिसंबर को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वह जिला अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे और उनकी नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को भी शपथ दिलाई जाएगी। कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेम सिंह शेखावत शेखावत अध्यक्षता करेंगे। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद कुलदीप इंदौरा शिरकत करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यमंत्री विनोद चौधरी, पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल, संगरिया विधायक अभिमन्यु पुनिया, नोहर विधायक अमित चाचाण सहित जिले और प्रदेश के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, गंगानगर जिले के सभी विधायक और कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशियों को भी आमंत्रित किया गया है।

अश्विनी पारीक ने बैठक में कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की तैयारियों के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को निर्धारित गणवेश में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

कांग्रेस सेवादल के नेता अनिल तिवाड़ी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरे उत्साह के साथ कांग्रेस सेवादल के हर कार्यकर्ता और नेता को कार्यक्रम में उचित सम्मान के साथ आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम कांग्रेस सेवादल की एकजुटता और संगठनात्मक शक्ति को प्रदर्शित करेगा।

सेवादल के नवदीप राणा ने कहा कि सेवादल देश की ताकत है और इस बार हनुमानगढ़ का सेवादल गांधीगिरी के नए स्वरूप में नजर आएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह आयोजन सेवादल के सिद्धांतों को मजबूत करने का एक बड़ा अवसर है।

महेंद्र चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने ब्लॉकों के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिले में कांग्रेस संगठन को और मजबूत करेगा।

इस बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने के लिए अपने योगदान का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में सेवादल से कृष्ण जांगिड़,बंसीलाल खन्ना,धर्मेन्द्र बजाज,आमिर खान, मनीराम लकेसर, माम राज परिहार,मदन मेघवाल,रामनिवास वर्मा, द्वारका प्रसाद, इशाक मोहम्मद चायनान, राजेंद्र गोदारा,शाहरुख कुरैशी, खुशी अमलानी,गुलाब सिंह,विजय सिंह भाटी, शिशुपाल,नानक सांसी,इंद्रपाल सिंह, राकेश मेघवाल,राम सिंह सहु,सुरेश कुमार, विनीत कुमार बंसल, जयपाल, राम निवास गोदारा,रमन दीप गोदारा,राजेश ढाल, कुलदीप यादव, मदन ढाल, सुरेन्द्र कुमार, राम निवास, नरेश, कृष्ण लाल, प्रदीप शर्मा आदि जन उपस्थित रहे
हनुमानगढ़ से मनीष कौशिक की रिपोर्ट।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें