News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

राजस्थान में बारिश का अलर्ट !

राजस्थान में बारिश का अलर्ट !

राजस्थान में 5 दिन बाद बारिश का अलर्ट:जयपुर समेत 4 संभाग में रहेगा सबसे ज्यादा असर; 3 दिन तक रहेगी मावठ

जयपुर
सिरोही के माउंट आबू में घास पर गिरीं ओस की बूंदें जम गईं।
राजस्थान में सीजन की पहली मावठ अगले सप्ताह हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने क्रिसमस से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना जताते हुए 3 दिन बारिश का दौर चलने की भविष्यवाणी की है। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर कोटा, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के जिलों में देखने को मिल सकता है। इन संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए 25 से 27 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और उससे राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है। इससे पहले राज्य में सर्दी तेज रहने, कोल्ड-वेव चलने और न्यूनतम-अधिकतम तापमान औसत से कम रहने का अनुमान जताया है।

25 दिसंबर से रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने और कड़ाके की सर्दी और कोल्ड-वेव से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि दिन में सर्दी बरकरार रहेगी और अधिकतम तापमान शहरों में 18 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

सीकर में गुरुवार सुबह कार की छत पर बर्फ की परत जमी मिली।
सीकर में गुरुवार सुबह कार की छत पर बर्फ की परत जमी मिली।
दिन में सर्द हवाएं चलने से बढ़ी ठिठुरन
पिछले 24 घंटे की स्थिति देखें तो जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, हनुमानगढ़ समेत कई शहरों में कल दिनभर आसमान में धुंध रही। इस कारण सूरज की तपिश कमजोर रही। इन शहरों में दिनभर तेज सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन रही।

19 दिसंबर को सबसे ठंडा दिन हनुमानगढ़ जिले में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में 22.2, बीकानेर में 21.4, बाड़मेर में 25.6, उदयपुर में 27, जयपुर में 22, अलवर में 20.2 और गंगानगर में अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें