गोगामेड़ी मंदिर में अब शराब पर लगी पाबंदी !
गोगामेड़ी मंदिर में शराबबंदी पर पूर्णतया लगी रोक
हनुमानगढ़ न्वियूज :- ( मनीष कौशिक) जन जन की आस्था और विश्वास के प्रतीक गोगामेड़ी स्थित गोगाजी महाराज के मंदिर में अब शराब नहीं चढ़ाई जाएगी देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश ने गोगामेडी स्थित मंदिर में किए नये नवाचार के तहत अब मंदिर में शराब ले जाने पर पूर्णतया पाबंदी, मंदिर में गत दिनों में केवल दो बार आरती होती थी लेकिन भक्तों की धार्मिक आस्था को देखते हुए एवं सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिले इस संबंध में पूरे दिन भर में अब चार बार आरती होगी एवं नवमी के दिन महा आरती का आयोजन होता है नवमी के अलावा भी किसी दिन यदि भक्तों की इच्छा एवं सहयोग मिलेगा तो महा आरती करवाना संभव होगा आईए आपको दिखाते हैं गोगामेडी स्थित मंदिर में महा आरती का दृश्य ।
एक टिप्पणी भेजें