खेलों इंडिया में खिलाड़ियों ने दिखाया दम ..
एसकेडीयू के खिलाडी खेलों इंडिया में लहराए परचम इसलिए ले रहे है प्रशिक्षण
हनुमानगढ़
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिणी संस्थान श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय की टीम ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी गेम वॉली बॉल मेन चैंपियनशिप जो कि एआईयू के द्वारा स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा यूनिवर्सिटी नादेंड में आयोजित करवाई गयी थी I वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी गेम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 114 यूनिवर्सिटी के खिलाडियों ने भाग लिया I खेल निदेशक डॉ. रविन्द्र सिंह सुमल ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसकेडीयू की टीम ने मेजबान एसआरटीएम यूनिवर्सिटी को हराकर ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी के लिए क्वालीफाई होकर तीसरे स्थान पर रही I
श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि एसकेडीयू के खिलाडी जो कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के वॉली बॉल मेन चैंपियनशिप जो कि 6 जनवरी से 10 जनवरी 2025 में महात्मा गाँधी कोटीयाम केरला में आयोजित की जाएगी I इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर खेलों इंडिया में अपना परचम लहरायेंगे I इस हेतु शिविर के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है I
उलेखनीय है कि वॉली बॉल कोच हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसकेडीयू के खिलाडी भविष्य में होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मेन चैंपियनशिप के अतर्गत होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेकर सफल सिद्ध होकर खेलों इंडिया में प्रतिभागी बनकर निश्चित रूप से श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय सहित अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करने में अग्रिणी भूमिका निभायेगे रिपोर्ट.. मनीष कौशिक.. हनुमानगढ़ ।
एक टिप्पणी भेजें