News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आर एस एस व बीजेपी पर बड़ा हमला ।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आर एस एस व बीजेपी पर बड़ा हमला ।

राजस्थान: अशोक गहलोत का RSS-BJP पर हमला, ERCP पर पूछा- समझौता गुप्त क्यों रखा? जानिए अंबेडकर विवाद पर क्या कहा
जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को मुखर होकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर हुए। उन्होंने ईआरसीपी और अंबेडकर जैसे मुद्दों पर बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा पर सवाल उठाए। गहलोत ने कहा कि आरएसएस बीजेपी को ना संविधान पर भरोसा है और ना ही अंबेडकर प, ये तो सबके सामने प्रूफ है। उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस के मुखिया ने तो संविधान मानने से ही इनकार कर दिया था।
ईआरसीपी प्रोजेक्ट का समझौता गुप्त क्यों रखा गया ?
इस दौरान अशोक गहलोत ने पीकेसी-ईआरसीपी प्रोजेक्ट पर भी बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने योजना का नाम बदलने और इस पर हुए समझौते को गुप्त रखने के मुद्दे पर भी सवाल उठाए। गहलोत ने ईआरसीपी के मुद्दे पर कहा कि 'प्रधानमंत्री ने आकर पीकेसी का नाम बदलकर पीकेसी-ईआरसीपी कर दिया। लेकिन इस समझौते को गुप्त क्यों रखा जा रहा है? क्या इसमें राजस्थान के हितों की रक्षा हो रही है या नहीं? गहलोत ने कहा कि पानी की समस्या आज़ादी के बाद से ही रही है। प्रदेशवासियों को चिंता है कि समझौता गुप्त क्यों है? सिर्फ शिलान्यास करने से कुछ नहीं होता। मध्य प्रदेश के साथ क्या समझौता हुआ है, यह बताया जाना चाहिए। '
भांकरोटा टैंकर ब्लास्ट हादसे पर जताया दुख
अशोक गहलोत ने इस दौरान राहुल गांधी की राजनीति को सत्य-अहिंसा की राजनीति बता तारीफ की। इस दौरान अशोक गहलोत ने जयपुर भांकरोटा टैंकर ब्लास्ट हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से सरकार से सबक लेने की अपील की। गायक अभिजीत के महात्मा गांधी पर दिए बयान को उन्होंने 'सिरफिरा' करार दिया।
बीजेपी ने पूछा सवाल- अंबेडकर के लिए क्या किया ?
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दौरान अपनी पार्टी का पुरजोर समर्थन भी करते दिखे।अंबेडकर को लेकर हो रही राजनीति पर गहलोत ने सवाल किया कि बीजेपी ने अंबेडकर के लिए क्या किया? जबकि कांग्रेस ने उन्हें संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया। "इन लोगों (RSS-BJP) का विश्वास न संविधान पर था, न अंबेडकर पर था। ये तो सबके पास प्रूफ है। आरएसएस के मुखिया ने तो संविधान मानने से..." गहलोत ने आगे कहा, "अंबेडकर को कांग्रेस ने सम्मान दिया। उन्हें संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया। इन्होंने बनाया क्या? लॉ मिनिस्टर इन्होंने बनाया क्या?"

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें