युवा गौ सेवको की अनूठी पहल।
सेवा को आगे आए रींगस के युवा.
रींगस न्यूज :- कस्बे के युवाओं ने बड़ी और अनूठी पहल की शुरूआत करते हुए आवारा और बेसहारा गायों के लिए अब प्रत्येक माह की अमावस्या को एक क्विंटल से ज्यादा औषधि युक्त दलिया बनाकर खिलाने का प्रण किया है । इसके तहत इस दलिये में अनेक प्रकार के अनाज और औषधीय मिलाई जाएगी जिससे कि बीमार गायों का इलाज हो सके और उन्हें सर्दी , गर्मी व बरसात के मौसम से भी बचाया जा सके , कुल मिलाकर गायों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना युवाओं का मुख्य उद्देश्य है , गौ सेवक कानाराम वकील ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना कल में सेवा का एक छोटा सा पेड़ हमने शुरू किया था जो अब पूरे वटवृक्ष का रूप लेता जा रहा है और कस्बे के लोग व भामाशाह भी अब लगातार इसमें जुड़ते जा रहे हैं ।
इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश प्रहलादका नितेश काबरा , राजू बधालका , गोपाल साबू हंसराज कुमावत मंगल डाकवाला , सुरेश जांगिड़ , संग्राम सिंह बलौदा, जीतू तिवाड़ी, नितिन त्रिपाठी, नूतन, और युवा विकास मंच के अध्यक्ष घीसाराम कुमावत, पार्षद राकेश भादूपोता, संजय शर्मा सूर्य मंडल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष हरिप्रसाद बलौदा सहित कस्बेवासी मौजूद रहे वहीं युवाओं की इस पहल पर कस्बे वासी भी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं साथ ही अब धीरे-धीरे भामाशाह भी आगे आ रहें हैं गौशाला से जुड़े और इसकी कर संभल को देख रहे शिक्षाविद प्रदीप शर्मा ने कहा कि हम जो जन्मदिन और पुण्यतिथि मनाते हैं वो सब इन गौ माताओं के मध्य आकर मनाना चाहिए जिससे गौ माता का आशीर्वाद भी मिलेगा और सनातन धर्म की रक्षा भी
रिपोर्ट.. दीपशिखा ( ब्यूरो चीफ राजस्थान)
एक टिप्पणी भेजें