News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

मिनी गोगामेडी मेले का होगा भव्य आयोजन।

मिनी गोगामेडी मेले का होगा भव्य आयोजन।

*29 दिसम्बर से 2 जनवरी तक भरेगा नववर्ष मिनी गोगामेड़ी मेला*

*मेला तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर और एसपी ने ली बैठक, आतिशबाजी को देखते हुए पुख्ता तैयारियों को लेकर निर्देश*

हनुमानगढ़, 28 दिसम्बर। सांप्रदायिक सौहार्द तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा गोगामेड़ी मेला नववर्ष के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं से भरा रहता है। इस वर्ष यह मिनी गोगामेड़ी मेला 29 दिसम्बर से 2 जनवरी, 2025 तक भरेगा। जिसमें 3.50 लाख श्रदालुओं के आने की सम्भावना है। पानी, बिजली, एम्बुलेंस, अग्निशमन यंत्रों और आवागमन की उचित व्यवस्थाए मिले, इसलिए जिला कलेक्टर श्री काना राम ने पुलिस अधीक्षक श्री अरशद अली के साथ गोगामेड़ी ग्राम पंचायत में शनिवार को सबंधित अधिकारियों की मेला पूर्व तैयारियों की बैठक ली। 

जिला क्लेक्टर ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर भरने वाले मेले में आतिशबाजी को देखते हुए समय पूर्व व्यस्थाए चाक चौबंद रखें। एम्बुलेंस तथा अग्निशमक यंत्रों की अतिरिक्त व्यवस्था रखें। जिला कलेक्टर ने पुलिस और यातायात व्यवस्था, बेरिकेडिंग, छाया, साफ- सफाई, सुलभ शौचालय, पेयजल और विद्युत व्यवस्थाओं सहित निज मंदिर में व्यवस्थाओं, भीड़ प्रबंधन के संबंध में दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने अतिरिक्त पार्किंग के लिए जगह चिन्हित करने, पीएचईडी के अधिकारियों को जलापूर्ति की पुख्ता व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक श्री अरशद अली ने बैठक के बाद गोगाजी समाधि स्थल के दर्शन किए। उन्होंने सात दिनों तक चलने वाली अखंड हवन प्रक्रिया एवं रामधुनी का भी हवन कर शुभारम्भ किया। गौरतलब है कि यह हवन प्रक्रिया और रामधुनी 4 जनवरी तक अनवरत जारी रहेगी। 31 दिसम्बर की रात्रि देवस्थान विभाग द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा। 1 जनवरी को प्रातः 9 बजे से बाबाजी की पालकी निकाली जाएगी। देवस्थान विभाग ने मिनी मेले में नवाचार करते हुए एक हजार बिस्तरों का रैन बसेरा बनाया है, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क व्यवस्था रहेगी।

बैठक में नोहर एसडीएम श्री पंकज गढ़वाल, नोहर एएसपी श्रीमती राजकंवर, देवस्थान सहायक आयुक्त श्री ओम प्रकाश, गोगामेड़ी थानाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट.. मनीष कौशिक 

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें