खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ शुरू।
स्पोर्ट्स मीट के संयोजक कोच पिन्टू दयाल शर्मा ने बताया कि आज दिनाँक 23 दिसम्बर को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ जिसके दौरान आज 100 ,200,400 मीटर व रिले रेस के साथ शॉट पुट, डिसकस, कबड्डी,लंबी कूद,ऊँची कूद,थ्री लेग रेस,फ्रॉग रेस,जलेबी रेस,सम रेस,स्टैंडिंग ब्रॉड जम्प आदि प्रतियोगिताओं के मुकाबले हुए।
खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन प्रताप सदन का दबदबा रहा ,दूसरे स्थान पर भगत सदन व तृतीय स्थान पर आजाद सदन रहा ।बालिका वर्ग में डिसकस थ्रो में प्रथम अंजली चौधरी, द्वितीय आयशा बाजिया एवं श्रेया रुलानिया तृतीय स्थान पर रही।
100 मीटर रेस में विकास बोचलिया प्रथम,लोकेश निठारवाल द्वितीय एवं रोनक महला तृतीय स्थान पर रहा। रिले रेस में प्रथम प्रताप सदन ,द्वितीय भगत सदन एवं तृतीय आजाद सदन रहा।
लंबी कूद में प्रियांशु सैनी ,द्वितीय खुशी बाजिया एवं तृतीय स्थान पर जानवी बाजिया रहे।शॉर्ट पूट प्रतियोगिता में प्रथम ग्रंथ जाखड़,द्वितीय रचित गुप्ता एवं तृतीय वरेण्यं राज रहे।डिस्कस थ्रो प्रथम ईशिका चावरिया बाजिया,द्वितीय लक्षिका चौधरी एवं तृतीय निवृत्ति चौधरी रहे।
फ्रॉग जम्प में प्रथम देवेंद्र सारण,द्वितीय दिव्यांशु सिंह एवं तृतीय स्थान पर काव्या कुमावत रहें।जलेबी रेस में प्रथम दिव्यांशु निठारवाल, द्वितीय सीनू एवं तृतीय स्थान पर यशी रहें।400 मीटर रेस में प्रथम मोनिका चौधरी, द्वितीय अंजली चौधरी एवं तृतीय पल्लवी सैनी रहें।स्पून एंड लेमन रेस में प्रथम अनुष्का पारीक,द्वितीय अनुष्का एवं तृतीय स्थान पर हंशिका रहें ।सैक रेस में प्रथम यश ,द्वितीय काव्य कुमावत एवं तृतीय स्थान पर मयंक नेतङ रहें ।
कार्यक्रम के उद्घाटन में प्राचार्य राजेंद्र यादव ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमे संयम,उत्साह,अनुशासन, सद्भावना, धैर्य व त्याग के आचरण का पाठ पढ़ाता है। प्रतियोगिता के संयोजक सुरेश ढाका ने सहयोगियों के योगदान को सराहा ।उन्होंने बताया कि सब मिलकर कार्य करे तो कार्य सरल होने के साथ आसान हो जाता है।सचिव विशाल महला ने कार्यक्रम का शुभारंभ मशाल प्रज्ज्वलित कर के किया और कहा कि हारने वाले खिलाड़ियों को कभी हताश नही होना चाहिए उन्हें और अधिक मेहनत करनी चाहिए।जीवन में मेहनत करने वाले जरूर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें