News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

एडीजे कोर्ट को लेकर विरोध..!

एडीजे कोर्ट को लेकर विरोध..!


प्रतापगढ़ 
प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी में एडीजे कोर्ट खोलने के आदेश का विरोध किया है, आज प्रतापगढ़ में वकीलों ने अदालती कामकाज का बहिष्कार करते हुए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया,वकीलों ने चेतावनी दी है कि जब तक यह आदेश वापस नहीं होता है उनका यह आंदोलन जारी रहेगा
   वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार पिछोलिया ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार और राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा जिले के छोटी सादड़ी में एडीजे कोर्ट खोलने का आदेश दिया गया है जो विचित्र है,पहले भी इस संदर्भ में जब वार्ता हुई थी तो बताया गया कि छोटी सादड़ी में एक ही कोर्ट होने और मुकदमों की संख्या कम होने से वहां एडीजे कोर्ट खोलना संभव नहीं है, वर्तमान में भी वहां पर केवल 357 मुकदमे है,एडीजे कोर्ट खोलने के लिए 1000 प्रकरणों की आवश्यकता होती है,इस प्रकार की बात सामने आई थी लेकिन राजस्थान सरकार और हाई कोर्ट ने विधि विरुद्ध इस तरह का आदेश देकर अदालतों पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है ,जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,इसी को लेकर आज जिला अभिभाषक संघ के बैनर तले वकीलों ने अदालत परिसर में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, वकीलों द्वारा  अदालती कामकाज का बहिष्कार करने से पक्षकारों को परेशानी का सामना करना पड़ा,अभिभाषक संघ की ओर से चेतावनी दी गई है कि जब तक यह आदेश वापस नहीं होता उनका यह आंदोलन जारी रहेगा
 रिपोर्ट.. तेजकरण राठौड़
प्रतापगढ़, राजस्थान ।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें