News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर दौरा कैसे बना ख़ास..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर दौरा कैसे बना ख़ास..

योजनाओं को अटकाने का काम कांग्रेस हमेशा से करती आई है:- मोदी
मेरी कलम से (बी एल सरोज) देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में आए जहां उन्होंने भजनलाल सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित समारोह में सरकार की उपलब्धियों का बखान किया , साथ ही साथ प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतीकात्मक रूप से पार्वती काली सिंध और चंबल नदी का पानी मिलाकर के ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास भी किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि देश में हो या फिर प्रदेश में कांग्रेस की पूर्व सरकारें इन परियोजनाओं की देरी के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है क्योंकि हमेशा योजनाओं को अटकाना कांग्रेस की फितरत रही है , कांग्रेस कभी समाधान नहीं चाहती थी बल्कि वह विवादों को ही बढ़ावा देती रही चाहे वह फिर जल विवाद हो या फिर किसी अन्य योजना का विवाद हो प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि परियोजना के समझौते पर हस्ताक्षर वाली मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीएम की फोटो को सामान्य नहीं माना जाना चाहिए,  आने वाले सालों में देश भर के लोग यह फोटो देख देख कर अपने नेताओं से पूछेंगे कि आप आज़ तक क्या करते रहे, पानी समुद्र बह गया लेकिन एक कागज पर हस्ताक्षर क्यों नहीं कर पाए लेकिन अब सब भजनलाल सरकार व देश की डबल इंजन सरकार में यह संभव हो गया है कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सभा को संबोधित किया और कहा कि वर्षों पुराना झगड़ा आज समाप्त हो गया है दोनों प्रदेशों को जल की सौगात पीएम मोदी की वजह से आज पूरी हो पाई है। वही राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस परियोजना से 21 जिलों की पानी कघ समस्या खत्म होगी और किसानो को फायदा होगा एवं लगभग 2.5 लाख हैक्टेयर भूमि की सिंचाई भी हो सकेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर लगभग पचास हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक मुद्दों पर आज कांग्रेस को जबरदस्त निशाने पर लिया और उनका पूरा भाषण ही आज काफी शानदार रहा प्रधानमंत्री के भाषण की प्रमुख बातों को अगर देखा जाए तो प्रदेश के घोटालों और सबसे बड़े  पेपर लीक मामले के लिए उन्होंने कांग्रेस को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया वहीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी गारंटी अब घर-घर तक पहुंचेगी और हर घर नल होगा हर नल में जल होगा । वहीं पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिं शेखावत को भी उन्होंने याद करते हुए कहा कि मुझे उनकी हर बात याद है और वह मेरा सम्मान करते थे तो मैं उनकी तरफ कृतज्ञता भरी नजरों से देखने लगता था और उनके सम्मान में आत्म विभोर हो जाता था, वही जल विवाद के लिए भी उन्होंने पूरी तरह से पिछली अशोक गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को हुई रैली के लिए हजारों लाभार्थी भी सभा स्थल पहुंचे थे वहीं प्रदेश भर से लगभग 2 लाख से ज्यादा लोग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए इकट्ठा हुए थे गौरतलब है की प्रधानमंत्री मोदी लगभग 11:30 बजे विशेष विमान से जयपुर पहुंचे और वहां से खुली जीप से रोड शो करते हुए सभा स्थल तक आए हजारों लोगों ने उनकी अगवानी की और अपने लोकप्रिय नेता को देखने के लिए लाखों लोग सड़कों पर खड़े नजर आए ।
रिपोर्ट.. बी एल सरोज.. एडिटर इन चीफ

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें