कृषि अधिकारी बनने पर किया मंजू मीणा का स्वागत
रींगस :- ( बी एल सरोज) निकटवर्ती ग्राम पंचायत तपीपल्या में ढाणी मीणावाली में सहायक कृषि अधिकारी से कृषि अधिकारी बनने मंजू मीणा का मीणा समाज द्वारा सोल व माला देकर स्वागत ओर अभिनंदन किया कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोगों की व महिलाओ की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता रामावतार मीणा ने की इस अवसर पर अध्यक्ष पद से बोलते हुए मीणा ने कहा कि महिलाओं का आगे बढ़ना ही सच्चे अर्थों में समाज, प्रदेश और देश का आगे बढ़ना है कार्यक्रम में कृषि अधिकारी मीणा ने कृषि के बारे में जानकारी भी दी , खेती के आधुनिकीकरण के बारे में बताया, इस अवसर पर
एक टिप्पणी भेजें