चित्तौड़गढ़ -अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली है ,अभी तक कई विद्यालयों में आवश्यक कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है
चित्तौड़गढ़ जिले में आगामी कुछ ही दिनों में विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली है ऐसे में अभी तक कई विद्यालयों में आवश्यक कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है, ऐसे में सोमवार को चित्तौड़गढ़ मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूरी पर संचालित हो रहे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोजुंदा जों कि पहले से ही अध्यापकों की कमी से जूझ रहा है ऐसे में विद्यालय से एक अध्यापक का स्थानांतरण समायोजन के चलते अन्यत्र कर दिए जाने के चलते ग्राम वासियों और छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी, इसकी सूचना मिलने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और लंबे दौर की बातचीत की और पूरी स्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया l
इसके बारे में जानकारी देते हुए कार्यवाहक सीबीओ शंभू लाल सोमानी ने बताया कि बोजुंदा विद्यालय में सोमवार सवेरे से ही तालाबंदी की सूचना मिलने पर यहां मौके पर पहुंचा हूं और तालाबंदी का मुख्य कारण यह रहा है कि यहां विद्यालय में कार्यरत एक वरिष्ठ अध्यापक देवीलाल अहीर का समायोजन के चलते बल्दरक्खा कर दिया गया है इसी के विरोध में यहां पर ग्राम वासियों और विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने विद्यालय के गेट पर तालाबंदी की है इसके बारे में ग्राम वासियों से बात की गई है और पूरी जानकारी से उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया है l
वहीं इसके बारे में जानकारी देते हुए ग्राम पासी संजय सिंह ने बताया कि विगत लंबे समय से विद्यालय में अध्यापकों की कमी के चलते बच्चों के अध्यापन का कार्य बाधित हो रहा है इसके बारे में कई बार जिला कलेक्टर सहित विभाग के उच्च अधिकारियों को लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं निकाला गया वही दो दिन पूर्व विद्यालय के एक और वरिष्ठ अध्यापक देवीलाल अहीर का स्थानांतरण कर दिया गया है और अब वर्तमान में बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित होगी इसी के चलते आज विद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी की गई
वही विद्यालय में अध्यनरत एक छात्र राधा रावत ने बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षाएं अगले कुछ ही दिन में शुरू होने वाली है अभी तक हमारे विद्यालय में कोर्स पूरा नहीं हुआ है ऐसे में एक और अध्यापक का यहां से स्थानांतरण किया गया है इसके चलते हमारा विद्यालय में पढ़ाई बाधित हो रही है इसके चलते आज विद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी की गई है
विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत आनंद कुमार ने बताया कि इस स्कूल में पहले से ही सात अध्यापक कार्यरत है एक और अध्यापक के समायोजन के चलते स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया गया है और इसी के विरोध में आज बच्चों ने मुख्य गेट पर तालाबंदी की है इसके बारे में ग्राम वासियों ने पहले भी जिला कलेक्टर सहित विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया है
एक टिप्पणी भेजें