अनुसूचित आरक्षण में उपवर्गीकरण को लेकर होगी रैली !
डूँगरपुर-राजस्थान
आदिवासी आरक्षण मंच द्वारा अनुसूचित क्षेत्र में उपवर्गीकरण की मांग को लेकर 6 जनवरी को होगी प्रदेश स्तरीय महारैली!
आदिवासी आरक्षण मंच अनुसूचित क्षेत्र द्वारा कोटे में कोटा आरक्षण (उपवर्गीकरण) की मांग को लागू करने के लिए 6 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय पर प्रदेश स्तरीय आरक्षण महारैली का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर शनिवार को आदिवासी कॉलेज छात्रावास में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
आदिवासी आरक्षण मंच केन्द्रीय कमेटी के सलाहकार कमलकांत कटारा ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि महारैली को सफल बनाने हेतु अनुसूचित क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों, सभी छात्र संगठन के पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों तथा धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों को 6 जनवरी 2025 को होने वाली प्रदेश स्तरीय महारैली को सफल बनाने हेतु समर्थन और सहयोग की अपील की गयी है। आरक्षण मंच के बलवंत सिंह मछार ने बताया कि कोटे में कोटा आरक्षण, जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण व पात्रता मापदंडों में पूर्ण छूट की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 6 जनवरी 2025 को डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर प्रदेश स्तरीय महारैली आयोजित की जायेगी।
आरक्षण मंच के डूंगरपुर जिला संयोजक चंदुलाल बरंडा ने बताया कि महारैली में आरक्षण के उपवर्गीकरण को लेकर कुछ निराधार भ्रांतियां हैं उन्हें भी दूर करने का काम किया जायेगा। आरक्षण मंच के संयोजक रुपलाल डामोर ने बताया कि क्रीमीलेयर की भ्रांतियों के बारें में लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि समाज के सभी लोग एकजुट होकर इस मांग को पूर्ण करवाने हेतु समर्थन देकर आगे आये। उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने सभी भर्ती की विज्ञप्ति निकाली है उस पर अगर कोटे में कोटा आरक्षण लागू होता है तो अनुसूचित क्षेत्र के भीलों को बहुत अधिक नौकरी और प्रमोशन व प्रवेश में फायदा मिलेगा।
डूँगरपुर-राजस्थान
एक टिप्पणी भेजें