News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

उप स्वास्थ्य केन्द्र पर लगा रहता है ताला, लोगों को नहीं मिल रहा इलाज

उप स्वास्थ्य केन्द्र पर लगा रहता है ताला, लोगों को नहीं मिल रहा इलाज




नीमका थाना जिले के सीमारला जागीर ग्राम पंचायत से आ रही है जहां  गांव में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र तो खुल गया लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है ऐसे में लोगों को इलाज के लिए लोगों को कोसों दूर जाना पड़ रहा है उप स्वास्थ्य केन्द्र पर कहने को तो यहां 24 घंटे एएनएम और इलाज की सुविधा मिलना है लेकिन ताला नहीं खुलने से महिलाओं व बच्चों को बाहरी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है ग्रामीण रामगोपाल भीण्डा का आरोप है कि सिमारला जागीर गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र का महिने चार दिन ही ताला खुलता है ऐसे में मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को इलाज कराने के लिए झोलाछाप डॉक्टरों की शरण लेनी पड़ रही है या फिर कोसों दूर जाना पडता है

इधर भामाशाह हरिराम फौजी का कहना कि उप स्वास्थ्य केन्द्र पर जो सीएसओ चेतन शर्मा लगें हुए हैं वो महिने चार दिन ही आते है साथ ही उप स्वास्थ्य केन्द्र पर चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए हैं

ग्रामीणों का कहना कि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करना पड़ेगा इस मौके पर रामगोपाल भीण्डा गोविंद राजेंद्र शर्मा गोरधन श्यामसुन्दर शर्मा विमला देवी सुमन सुमित्रा सोनू देवी मीना देवी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Next
नई पोस्ट
Previous
This is the last post.

एक टिप्पणी भेजें