5 बेटीयों के हुए हाथ पीले..
श्री श्याम महोत्सव: पांच बेटियों के हुए हाथ पीलें,
बाबा खाटू श्याम का सजा दरबार,देवांशी सौलंकी बहायी भजनो की सरिता
कोटा। श्री श्याम महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को गीता भवन में पांच जरूरतमंद बेटियो का विवाह सम्पन्न। हिन्दु रीति रिवाज से बेटियों परिणय सूत्र में बंधी। कार्यक्रम संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि निशुल्क विवाह सम्मेलन में संतो का सानिध्य भी प्राप्त हुआ। गोदावरी धाम के महंत शैलेन्द्र भार्गव,मंगलेश्वरी मठ के मंहत एवं आन्नद धाम पीठाधीश्वर रंजीतानंद महाराज,जगतमंदिर से गुरूदेव व कुलमशाक्ति पीठ से माता जी भी आशीर्वाद नवजोडो को प्राप्त हुआ। भारत विकास के किशन पाठक तथा बीकेपी के संयोजक अनिल तिवारी भी पहुचें। श्री श्याम महोत्सव विवाह सम्मेलन में तोरण,निकासी,वर माला,फेरे में उत्साह से जनता ने भाग लिया। प्रिंस शर्मा ने बताया कि वर—वधु को सोने व चांदी के 11 आभूषण सहित 121 उपहार दिए गए। शाम को दिल्ली से प्रसिद्ध भजन गायिका देवांशी सौलंकी ने भक्तों को ,भक्ति रस से सराबोर किया। खाटू श्याम का विशाल दरबार भी सजाया गया।भक्ति भाव से बाबा को 56 भोग लगाया जाएगा।
बाईट अभिषेक शर्मा
एक टिप्पणी भेजें