News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

एमपी की 13 साल की मासूम का राजस्थान में सौदा!

एमपी की 13 साल की मासूम का राजस्थान में सौदा!

MP की 13 साल की मासूम का राजस्थान में हुआ सौदा, रेप-हैवानियत की दर्दभरी आपबीत्ती हैरान करने वाली
बूंदी: पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की 13 साल की मासूम बेटी का उसके चाचा-चाची ने राजस्थान के बूंदी में उसका एक लाख रुपए में सौदा कर दिया। हैरान कर देने वाली इस घटना का खुलासा शनिवार को हुआ। बताया जा रहा है कि नाबालिग बच्ची को बेचने वाले चाचा-चाची पैसे लेकर फरार हो गए। इधर, खरीददार ने मासूम बालिका को बंधक बनाकर घर में रेप करने की बात सामने आई है। जैसे- तैसे बालिका हिम्मत दिखाकर दरिंदों के चंगुल से भागी और ग्रामीणों से मदद ली। इसके बाद इस पूरे घटनाक्रम का भंडाफोड़ हुआ। बालिका पुलिस तक पहुंची है और बाल कल्याण समिति भी मौके पर पहुंच बच्ची की काउंसलिंग कर रही है। उधर पुलिस खरीदार रेपिस्ट और कलयुगी चाचा-चाची की तलाश कर रही है।
मासूम बालिका ने सुनाया अपना दर्द
पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल मुआयना करवा कर बयानों के आधार पर पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि रायथल थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग बालिका की जानकारी होने पर स्थानीय थाना पुलिस ने नाबालिग को डिटेन किया था। यहां बाल कल्याण समिति के समक्ष बालिका को लाया गया। उसने बयान दिए। वह मध्यप्रदेश की रहने वाली है। ट्रेन से वे बूंदी अपने परिजनों के साथ आई थी। यहां उसे रायथल थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी एक युवक को बेच दिया। बेचने के बाद वह उसे छोड़कर फरार हो गए।
एएसपी बोलीं- आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा
पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने नाबालिग को घर में बंधक बनाकर रखा और कई बार दुष्कर्म को अंजाम दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जैसे-तैसे वह आरोपी के चुंगल से भागती हुई इलाके की एक बस्ती पहुंची। यहां उसने ग्रामीणों को आपबीती सुनाई तो ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को मामले से अवगत करवाया।
पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पूरे मामले में परिवार के लोगों का भी पता लगा लिया गया है। परिजनों को सूचना दी गई है। बूंदी आने पर मामले में और पूछताछ की जाएगी। एएसपी शर्मा ने बताया कि किसी भी हाल में नाबालिग के साथ दुराचार करने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
चाचा-चाची पर लगा बालिका को बेचने का आरोप !
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सीमा पोद्दार ने बताया कि नाबालिग से टीम द्वारा काउंसलिंग करने पर नाबालिग ने बताया कि वह मध्यप्रदेश की वह रहने वाली है। उसके तीन बहन, दो भाई है। सबसे छोटी खुद है। उसके माता-पिता ईट भट्टों पर मजदूरी करते हैं। कुछ दिन पूर्व घर पर चाचा आए थे और घूमने के नाम पर उसे साथ यहां लाए थे। ट्रेन से कोटा पहुंचे, फिर बूंदी। बस और ऑटो से आए, यहां कुछ युवक मिले।
कुछ देर बाद चाचा-चाची ने शहर में कुछ काम करने का बहाना लगाकर उसे युवकों के पास छोड़कर चले गए। शाम तक नहीं आने पर युवक जबरदस्ती अपने घर पर ले गए। यहां पर उन्होंने 1 लाख में खरीदने की बात कहते हुए उसके साथ दुष्कर्म की वारदात की। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पोद्दार ने बताया कि इस पूरे मामले में तेजस्विनी बाल गृह में नाबालिग को सुरक्षित रखा है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें